बरियारपुर की सड़कों पर खुलेआम बेची जा रही है ताड़ी

बरियारपुर : नशा मुक्त बिहार के बीच बरियारपुर के सड़कों पर खुलेआम ताड़ी बिक रही. साइकिल में गैलन व लबनी टांग कर ताड़ी बेचने वाला बाजार व एनएच 80 पर घूम-घूम कर ताड़ी बेचता है. लेकिन इसे न तो स्थानीय थाना पुलिस रोक रही और न ही उत्पाद विभाग. राज्य में शराब बंदी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:56 AM

बरियारपुर : नशा मुक्त बिहार के बीच बरियारपुर के सड़कों पर खुलेआम ताड़ी बिक रही. साइकिल में गैलन व लबनी टांग कर ताड़ी बेचने वाला बाजार व एनएच 80 पर घूम-घूम कर ताड़ी बेचता है. लेकिन इसे न तो स्थानीय थाना पुलिस रोक रही और न ही उत्पाद विभाग.

राज्य में शराब बंदी के बाद जहां तरह-तरह के नुक्से लगा कर शराब की बिक्री चोरी-छिपे की जा रही. वहीं ताड़ी की बिक्री तो खुलेआम हो गयी है. नया रामनगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर जहां ताड़ी खाना खुल रहा. वहीं बरियारपुर में तो बजायफ्ता साइकिल पर घूम-घूम कर खुलेआम ताड़ी बेची जा रही. बीच सड़क पर ही ग्राहक को ताड़ी उपलब्ध कराया जाता है. इसे रोकने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा. अलबत्ता मुंगेर जिले में नशा मुक्त बिहार को ग्रहण लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version