लाख रुपये के लोभ में बादल ने 17 हजार गंवाया
तारापुर : लाख रुपये के लोभ में तारापुर का एक युवक बुधवार को ठगी का शिकार हो गया. उसे एक जालसाज ने अपने गिरफ्त में लेकर रुपये बता कर कागज का बंडल थमा दिया और उससे 17 हजार रुपये ठग लिया. तारापुर थाना क्षेत्र के कारूकुंडा निवासी रामरूप सिंह का पुत्र बादल सिंह स्टेट बैंक […]
तारापुर : लाख रुपये के लोभ में तारापुर का एक युवक बुधवार को ठगी का शिकार हो गया. उसे एक जालसाज ने अपने गिरफ्त में लेकर रुपये बता कर कागज का बंडल थमा दिया और उससे 17 हजार रुपये ठग लिया. तारापुर थाना क्षेत्र के कारूकुंडा निवासी रामरूप सिंह का पुत्र बादल सिंह स्टेट बैंक में 10 हजार रुपये जमा करने गया. इतने में एक अन्य युवक ने बादल से कहा कि मैं देवघर से डेढ़ लाख रुपये चुरा कर लाया हूं. मुझे खाते में पैसा जमा करना है.
लेकिन इतने पैसे जमा करने के लिए पैन कार्ड नहीं है. इसलिए आप और आपके मित्र दोनों मिल कर इस पैसे को जमा कर देना और आपके पास जो पैसा है वो मुझे दे दो. ताकि मैं दिल्ली जा सकूं. इतने में फर्जी व्यक्ति ने बादल को रुमाल में कागज के टुकड़े का बना नोटों का बंडल थमा दिया तथा उसे विश्वास दिलाने के लिए उस बंडल से एक नोट खींचा जो 500 रुपये का था. उसने कहा कि देखो 5-5 सौ का नोट है इसे तुम बैंक में जमा कर देना. बादल उसके झांसे में आ गया और उसने बिना देखे रूमाल को ले लिया और बादल ने उक्त युवक को अपना 10 हजार रुपया दे दिया.
इतने में दोनों तारापुर उर्दू चौक पहुंचा जहां युवक ने बादल से कहा कि तुम्हारे पास जो एटीएम में पैसा है उससे भी निकाल कर दे दो. ताकि मैं कुछ दिन तक दिल्ली में रह सकूं. बादल ने पहले एटीएम में पैसा नहीं होने की बात कही. लेकिन युवक ने बादल को जिद कर एटीएम ले गया और बैलेंस इन्क्वायरी की. जिसमें बादल के खाते में 7 हजार रुपये था. उस पैसे को भी बादल ने निकाल कर दे दिया. उसके बाद बादल बैंक पहुंचा और रूमाल के बंडल को खोला तो पाया कि उसमें कागज का टुकड़ा है. इस प्रकार बादल ठगी का शिकार हुआ है और वह रो-रो कर परेशान हैं.