10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 42 डिग्री पार

आसमान से सीधे धरती पर आग बरस रही है. पारा 42 डिग्री पार कर गया है. भीषण गर्मी ने लोगों के दिनचर्या के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जिसके कारण लोग परेशान और हताश दिखने लगे हैं. इतना ही नहीं लगातार अस्पताल में गरमी से होने वाले रोग से ग्रसित रोगियों की संख्या भी […]

आसमान से सीधे धरती पर आग बरस रही है. पारा 42 डिग्री पार कर गया है. भीषण गर्मी ने लोगों के दिनचर्या के रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. जिसके कारण लोग परेशान और हताश दिखने लगे हैं. इतना ही नहीं लगातार अस्पताल में गरमी से होने वाले रोग से ग्रसित रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
मुंगेर : भीषण गरमी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. सूर्य निकलने पर जिस लालिमा को देख लोग खुशी की अनुभूति प्राप्त करते थे. आज उसी लालिमा को देख डरने लगे हैं. सूर्य निकलने के साथ ही उसकी तेज काफी तीक्ष्ण हो जाता है.
जैसे-जैसे समय बितता जाता है वैसे-वैसे सूर्य कि किरणें आग उगलने लगती है. सुबह के 9-10 बजे के बाद ही लोग घर से निकलने में परहेज करने लगते हैं. 11 बजे के बाद सड़कों पर वीरानी छा जाती है. बिना जरूरी काम के लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे.
बढ़ रही बीमारी : गरमी जनित रोग का इन दिनों काफी फैलाव हो रहा है. लोग डायरिया व लू के शिकार लोग होते जा रहे हैं. सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है. अस्पतालों में गर्मी जनित रोग के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें