मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेरासी गांव के पास मय महाड़ के समीप से आज पुलिस ने चार पिस्टल और तीन कारतूस के साथ अवैध हथियार बनाने वाले एक कारीगर को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम महेश शर्मा है जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने बताया कि महेश के पास से चार पिस्टल, तीन कारतूस और पिस्टल बनाने के अन्य औजार बरामद कियेगये हैं, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. भारती ने बताया कि वर्ष 2014 में 16 अवैध पिस्टल के साथ खगड़िया जिला में गिरफ्तार किया गया था.