आखिर क्यों नहीं हुई अमित व मनोज की गिरफ्तारी
मुंगेर : मुख्य आरोपी मनीष उर्फ नेपाली मंडल को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद यह सवाल बरबस ही उठ गया कि आखिर घटना में शामिल अमित व मनोज की अबतक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी. पिछले चार वर्षों में इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस महकमा एक बार फिर कटघरे […]
मुंगेर : मुख्य आरोपी मनीष उर्फ नेपाली मंडल को फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद यह सवाल बरबस ही उठ गया कि आखिर घटना में शामिल अमित व मनोज की अबतक गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पायी. पिछले चार वर्षों में इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस महकमा एक बार फिर कटघरे में खड़ा है.
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा भी न्यायालय के समक्ष सवाल उठाया कि अमित झा व मनोज कुमार की गिरफ्तारी अबतक क्यों नहीं हुई है? यहां तक कि इन दोनों की गिरफ्तारी में पुलिस महकमा ने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं ली और मामला पुलिस फाइल में ही अनुसंधान जारी है… में फंसा है. एसपी आशीष भारती भी इसे गंभीर मानते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और वे केस रिकॉर्ड का अध्ययन कर रहे हैं. निश्चित रूप से अमित झा व मनोज कुमार की भी गिरफ्तारी हर हाल में होगी.