यूपी चुनाव को लेकर हथियार की तस्करी बढ़ी, बिहार के मुंगेर से सप्लाई
मुंगेर : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को देखते हुए हथियारों के तस्करों की बिहार में आवक बढ़ गयी है. इसी क्रम में मुंगेर पुलिस ने यूपी से बिहार हथियार खरीदने आये दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यूपी चुनाव के मद्देनजर हथियारों की मांग […]
मुंगेर : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को देखते हुए हथियारों के तस्करों की बिहार में आवक बढ़ गयी है. इसी क्रम में मुंगेर पुलिस ने यूपी से बिहार हथियार खरीदने आये दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यूपी चुनाव के मद्देनजर हथियारों की मांग में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग मुंगेर में अवैध हथियारों की खरीदारी करने आने वाले हैं. इसी को ध्यान में रखकर पुलिस ने अपना जाल बिछाया था.
यूपी में जा रहे थे हथियार
सूचना के मुताबिक अवैध हथियारों की बहुत बड़ी डील होने वाली थी. इसी बातचीत के लिए और हथियारों का नमूना देखने लिए यूपी से हथियार डिलिंग करने वाले लोग आये हुए थे. पुलिस ने सूचना के बाद चौकसी कड़ी की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम मुंगेर और जमालपुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक सवारों को अपने गिरफ्त में लिया. पुलिस को तलाशी के दौरान नौ पिस्तौल और 18 मैगजीन मिले.
गिरफ्तार तस्कर यूपी के रहने वाले
पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़े गये दोनों तस्कर मोहम्द अहमद और जुगनू यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. इससे पहले भी यह दोनों तस्कर मुंगेर से भारी संख्या में हथियार ले जा चुके हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को तस्करों ने बताया कि यूपी में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हथियारों की मांग बढ़ गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.