राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगी सेविकाएं
हवेली खड़गपुर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के सहायिका-सेविकाओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की. बैठक में सेविका-सहायिका की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई को मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर आइसीडीएस के तहत प्रमंडल […]
हवेली खड़गपुर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड के सहायिका-सेविकाओं की बैठक प्रखंड मुख्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता कंचन कुमारी ने की. बैठक में सेविका-सहायिका की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि आगामी 24 मई को मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर आइसीडीएस के तहत प्रमंडल के छह जिलों की सेविका व सहायिका शामिल होंगी. जिला प्रभारी शिवशंकर
चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सेविका व सहायिका की लंबित मांगों व संविदाकर्मियों को स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि आगामी 25 एवं 26 जून को लखीसराय राज्य स्तरीय सम्मेलन लखीसराय में होगा. मौके पर निशा भारती, शगुफता प्रवीण, दीप्ति कुमारी, पुष्पा कुमारी, मीना कुमारी, मूर्ति हांसद सहित दर्जनों सेविका-सहायिका मौजूद थी.