महिलाओं के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

मुंगेर : लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा के तत्वावधान में रविवार को मदर्स डे के मौके पर जेके वर्मा अस्पताल में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. जिसमें महिलाओं का जांच किया गया. मुख्य रुप से महिलाओं के गर्भाशय के कैंसर की जांच की गयी. वामा सदस्य डॉ सीमा रस्तोगी, डॉ शशिलता एवं डॉ आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:02 AM

मुंगेर : लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा के तत्वावधान में रविवार को मदर्स डे के मौके पर जेके वर्मा अस्पताल में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया. जिसमें महिलाओं का जांच किया गया. मुख्य रुप से महिलाओं के गर्भाशय के कैंसर की जांच की गयी. वामा सदस्य डॉ सीमा रस्तोगी, डॉ शशिलता एवं डॉ आशा अलका द्वारा महिलाओं की जांच की गयी. डॉ सीमा ने कहा कि गर्भाशय के मुंह का कैंसर दुनिया में तीसरा कॉमन बीमारी है.

यह बीमारी ज्यादातर 35 वर्ष के ऊपर की महिलाओं में पाया जाता है. डॉ आशा अलका ने इसके लक्षण एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी दी. डॉ रूचिता ने भी अपने विचार रखे. वामा की सचिव डॉ इंद्राणी सिंह ने मातृत्व को सुखद एवं अदभूत एहसास बताया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए माताओं को खुद स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. मौके पर पूर्णिमा मिश्रा, रीमा बेंजामिन, हर्षा तहलानी, रविंद्र कौर, रेणु जैन, कविता जैन सहित अन्य मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version