10 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
मुंगेर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मुंगेर शाखा द्वारा पीपल पांती रोड स्थित कार्यालय में हेल्थ चेकअप, ब्लड ग्रुप जांच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जय किशोर संतोष ने घोषणा किया कि हर महीने रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. हेल्थ चेकअप एवं ब्लड ग्रुप […]
मुंगेर : विश्व रेडक्रॉस दिवस पर मुंगेर शाखा द्वारा पीपल पांती रोड स्थित कार्यालय में हेल्थ चेकअप, ब्लड ग्रुप जांच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जय किशोर संतोष ने घोषणा किया कि हर महीने रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा.
हेल्थ चेकअप एवं ब्लड ग्रुप जांच शिविर में लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार, डॉ इमा सिन्हा, डॉ आरके गुप्ता, डॉ वाई के दिवाकर, डॉ शशि शंकर, डॉ सुनील कुमार, होम्योपैथ चिकित्सक डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ रितेश कुमार एवं एक्यूप्रेशर के डॉ रोहित ने लोगों का जांच किया. जांच के उपरांत लोगों का उचित मार्गदर्शन किया गया. जबकि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया.
रक्तदान करने वालों में जयकिशोर संतोष, डॉ पीएम सहाय, डॉ फैजउद्दीन, एनसीसी के राजेंद्र सिंह, विष्णु कुमार श्रेष्ठ, ज्ञानशंकर, रमनेश कुमार, संतोष कुमार जायसवाल, संजीव कुमार, दीपक जालान शामिल थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ रविंद्र कुमार, राज कुमार खेमका, प्रफुल्ल कुमार सिंह, हेमंत सिंह, देव प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.