इंटर सांइस में 2303 प्रथम श्रेणी से पास

खुशी . रिजल्ट जारी होते ही साइबर कैफे में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस का परीक्षा फल मंगलवार को जारी होते ही विभिन्न जिले में छात्रों के बीच उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया. इंटरनेट ढाबे एवं साइबर कैफे में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुंगेर : बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:56 AM

खुशी . रिजल्ट जारी होते ही साइबर कैफे में उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस का परीक्षा फल मंगलवार को जारी होते ही विभिन्न जिले में छात्रों के बीच उत्साह का माहौल व्याप्त हो गया. इंटरनेट ढाबे एवं साइबर कैफे में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मुंगेर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जिले में कुल 2303 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. जबकि 5470 परीक्षार्थी द्वितीय से उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थी फेल भी हुए है.
जिले में जहां सबसे बेहतर रिजल्ट आरडी एंड डीजे कॉलेज का रहा. वहीं सबसे खराब प्रदर्शन प्लस टू हाई स्कूल फुलका, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर व डीएवी इंटर महिला कॉलेज जमालपुर का रहा.
डीजे कॉलेज रहा सबसे अब्बल
इंटर साइंस की परीक्षा में मुंगेर के प्रसिद्ध आरडी एंड डीजे कॉलेज सबसे अब्बल रहा. वहां के 259 परीक्षा जहां प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए. वहीं 188 द्वितीय श्रेणी एवं 2 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. इसके साथ ही जेएनके कॉलेज हवेली खड़गपुर के 209, आरडीएसवाई कॉलेज मुंगेर के 199, आरएसएस इंटर कॉलेज के 158, लक्ष्मीदेवी साइंस कॉलेज के 124 तथा जेआरएस कॉलेज जमालपुर के 122 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
2745 परीक्षार्थी फेल. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में मुंगेर जिले के 2745 परीक्षार्थी फेल कर गये. जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा के कारण इस बार कदाचार के बल पर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परिक्षार्थियों का मंसूबा विफल रहा. साथ ही बिना पढ़ाई के ही सिर्फ परीक्षा में सेंटअप कराने वाले विद्यालय का रिजल्ट काफी खराब रहा है.
जिले में जेएनके कॉलेज दरियापुर, हवेली खड़गपुर में सर्वाधिक 368 परीक्षार्थी जहां फेल हुए. वहीं एसबीएन कॉलेज गढीरामपुर मुंगेर के 164, आरएसएस इंभनिंग इंटर कॉलेज मुंगेर के 147, आरडीएसवाई साइंस कॉलेज मुंगेर 119 एनएस कॉलेज हवेली खड़गपुर 116, बीएम कॉलेज हवेली खड़गपुर 124, यूपी वर्मा इंटर कॉलेज मुंगेर 122, आरएस कॉलेज तारापुर 110 परीक्षार्थी फेल हुए.
दूसरे स्कूल भी लें सीख. आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने परीक्षा में कॉलेज में बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि शिक्षकों की कमी के बावजूद हमारे छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. दूसरे कॉलेज को भी इससे सीख लेनी चाहिए.
कड़ाई के कारण फेल हुए परीक्षार्थी. एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर के 164 साइंस परीक्षार्थियों के फेल होने पर प्राचार्य सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि इस बार परीक्षा में कड़ाई अधिक होने से परिणाम प्रभावित हुआ है. जबकि एनएस कॉलेज हवेली खड़गपुर के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा के पेर्टन में बदलाव से भी परिणाम पर असर पड़ा है.
इंटर साइंस : मुंगेर जिला के टॉप टेन छात्रों की सूची
रोल नंबर छात्र का नाम कॉलेज प्राप्तांक
10456 आशीष कुमार रंजन जेएनके कॉलेज, दरियापुर, हवेली खड़गपुर 412
10037 स्वाति आरएन&पीआर हाईस्कूल, जलालाबाद 407
10065 युथिका सिंह एसबीएन इंटर कॉलेज, गढ़ीरामपुर 395
10024 रोहित राज एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 392
10393 आकाश सौरभ एल देवी इंटर कॉलेज, दहशरथपुर 392
10373 रुपेश आनंद आरडीएंडडीजे कॉलेज, मुंगेर 386
10290 कौशल कुमार एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 386
10144 गोपाल कुमार लक्ष्मी साइंस कॉलेज, रिफ्यूजी कॉलोनी 384
10324 आलोक राज बीएम कॉलेज, हवेली खड़गपुर 384
10120 अमर कुमार आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर 383
40003 अनुप कुमार टुडू एचसिंह कॉलेज, हवेली खड़गपुर 383
10419 रितुराज कुमार एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर 383

Next Article

Exit mobile version