एसटीएफ ने नौ पिस्टल के साथ महिला सहित दो को दबोचा
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया अभियान मुंगेर : एसटीएफ की टीम ने पूरबसराय क्षेत्र में छापेमारी कर महिला समेत दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 7.2 एमएम के 9 निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर को मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया गया. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि […]
गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया अभियान
मुंगेर : एसटीएफ की टीम ने पूरबसराय क्षेत्र में छापेमारी कर महिला समेत दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 7.2 एमएम के 9 निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर को मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया गया. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि हथियारों का एक बड़ा खेप लेकर तस्कर पश्चिम बंगाल ले जाने वाला है.
एसटीएफ की टीम ने पूरबसराय के समीप बताये गये नंबर के ऑटो को रोका. जिस पर नीलम देवी एवं सुरज कुमार को पकड़ा गया. जिसके पास से 7.2 एमएम के 9 निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. एसटीएफ पुलिस ने दोनों को मुफस्सिल थाना को सौंप दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार इन दोनों महिला-पुरुषों द्वारा हथियार की तस्करी लंबे समय से की जा रही थी. छापेमारी में एएसआइ वैद्यनाथ कुमार,
संतोष कुमार, कमांडो सर्वेश कुमार, अवधेश कुमूार, मुन्नी पाल शामिल थे. पुलिस दोनों हथियार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है. विदित हो कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधान सभा चुनाव हो रहा है. जहां मेड इन मुंगेर के हथियारों का डिमांड है. इस लिए मुंगेर से हथियारों की बड़ी-बड़ी खेप पश्चिम बंगाल ट्रेन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है. इन हथियारों को भी पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी थी.