क्षतिग्रस्त सड़कों को करें दुरुस्त

तैयारी . डीएम ने एजेंसी, पीएचइडी व नगर निगम को दिये निर्देश, कहा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मुंगेर शहर के जिन सड़कों को क्षतिग्रस्त किया गया है. उसे हर हाल में 22 मई तक दुरुस्त करें. अन्यथा संबंधित एजेंसी के साथ ही नगर निगम एवं पीएचइडी के अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:59 AM

तैयारी . डीएम ने एजेंसी, पीएचइडी व नगर निगम को दिये निर्देश, कहा

शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मुंगेर शहर के जिन सड़कों को क्षतिग्रस्त किया गया है. उसे हर हाल में 22 मई तक दुरुस्त करें. अन्यथा संबंधित एजेंसी के साथ ही नगर निगम एवं पीएचइडी के अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी ने उदय कुमार सिंह ने आवश्यक निर्देश जारी किये हंै.
मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 24 मई को प्रस्तावित मुंगेर आगमन को लेकर जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, मुंगेर के नगर आयुक्त व जिंदल कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें हिदायत दी कि हर हाल में क्षतिग्रस्त सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए.
जिंदल के अधिकारी का कहना था कि जलापूर्ति के पाइप बिछाने के लिए सड़क के जिस भाग को तोड़ा गया कंपनी उसे ही दुरुस्त करेंगी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने पीएचइडी व नगर निगम को संबंधित एजेंसी से ताल-मेल बैठा कर पूरे सड़क के निर्माण का निर्देश दिया है. विदित हो कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मुंगेर शहर के भगत सिंह चौक – घोषीटोला- कस्तूरबा वाटर वर्क्स तथा भगत सिंह चौक से सोझी घाट तक सड़क को तौड़ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
इसके साथ ही मकससपुर से कासिम बाजार थाना, चुआबाग से कासिम बाजार पथ, मोगल बाजार पथ सहित आधे दर्जन पथों को क्षतिग्रस्त किया गया है. साथ ही किला क्षेत्र में कई स्थानों पर पाइप लाइन डालने के बाद सड़क तो बनाये गये. किंतु वह गड्डे में तब्दील हो गया है. अंबेदकर चौक से लेकर किला के दक्षिणी द्वार में कई जगह उतार-चढ़ाव की स्थिति है. जबकि दक्षिणी द्वार के समीप सड़क धंस गया है.
आयुक्त की बैठक 16 मई को : मुंगेर. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आगामी 16 मई को प्रमंडलीय आयुक्त प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी, एसपी व प्रमंडल स्तरीय अधिकारियों की बैठक करेंगे. जिसमें मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक के पूर्व विभागवार आयुक्त द्वारा समीक्षा होनी है. जन संपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने बताया कि पहले यह बैठक 11 मई को होनी थी. जिसे अपरिहार्य कारणों से बढ़ा कर 16 मई कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version