बारिश व तूफान में बिजली का तार गिर जाने से घंटों गुल रही बत्ती

मुंगेर : मंगलवार की देर रात आयी आंधी व बारिश में नौवागढ़ी के दिक्षिणी भाग में बिजली का तार गिर जाने से उस क्षेत्र में लगभग 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही़ इसकी सूचना मिलने पर दोपहर बाद बिजली मिस्त्री द्वारा तार को जोड़ा गया़ जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पायी़ सर्पदंश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 5:54 AM

मुंगेर : मंगलवार की देर रात आयी आंधी व बारिश में नौवागढ़ी के दिक्षिणी भाग में बिजली का तार गिर जाने से उस क्षेत्र में लगभग 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही़ इसकी सूचना मिलने पर दोपहर बाद बिजली मिस्त्री द्वारा तार को जोड़ा गया़ जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पायी़

सर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
मुंगेर. हवेली खड़गपुर प्रखंड के भागीरथी गांव निवासी बबलू प्रसाद साह के पांच वर्षीय पुत्र राणू कुमार को बुधवार को खेलने के क्रम में एक विषैले सांप ने डश लिया़ जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी़ परिजनों ने इलाज के लिए बच्चे को सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया़
डीइओ ने लिपिक से पूछा स्पष्टीकरण
मुंगेर. पिछले मंगलवार को प्रभात खबर में जिला शिक्षा कार्यालय बंद रहने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने कार्यालय के लिपक मो. मंजूर आलम से स्ष्टीकरण पूछा है़ ससमय जबाव नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा़
अपहरण का मामला दर्ज
बड़हिया. रंजन राम इंदुपुर निवासी ने सुनील पासवान को नामजद करते हुए अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला बड़हिया थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में पीड़ित के पिता ने कहा कि अपहर्ता के माता-पिता से पूछताछ करने पर लड़की की हत्या कर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version