कर्मियों को बनाया बंधक

दुस्साहस. निर्माण एजेंसी के साइड पर अपराधियों का तांडव... बुधवार की देर रात खड़गपुर के रतनी चेक डेम एवं चानकेन बीयर निर्माण एजेंसी के साइड पर हथियारों से लैस अपराधियों का दस्ता पहुंचा. अपराधियों ने बंदूक के बल पर निर्माण कार्य से जुड़े कर्मियों को बंधक बनाया और जमकर पिटाई की. जाते हुए अपराधी साइड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 5:09 AM

दुस्साहस. निर्माण एजेंसी के साइड पर अपराधियों का तांडव

बुधवार की देर रात खड़गपुर के रतनी चेक डेम एवं चानकेन बीयर निर्माण एजेंसी के साइड पर हथियारों से लैस अपराधियों का दस्ता पहुंचा. अपराधियों ने बंदूक के बल पर निर्माण कार्य से जुड़े कर्मियों को बंधक बनाया और जमकर पिटाई की. जाते हुए अपराधी साइड से एक हाइवा गाड़ी लेकर चले गये.
हवेली खड़गपुर : रतनी चेक डेम और चानकेन बीयर का निर्माण कार्य पटना के जार कंपनी द्वारा 18 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. बुधवार की देर रात 25 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों का दस्ता साइड पर पहुंचे. अपराधियों ने कर्मियों एवं मजदूरों का बेरहमी से पिटाई की और सभी को एक कमरें में बंद कर दिया. इसी दौरान साइड पर खड़ी एडब्लूएम कंपनी का हाईवा गाड़ी जिसका नंबर बीआर01जीबी/ 4225 को लेकर अपराधी अपने साथ चले गये.
जबकि साइड पर बचे शेष अपराधी 4 से 5 घंटे तक रूके रहे. इस दौरान अपराधी निर्माण स्थल पर मजदूरों व कर्मियों के साथ गाली गलौज के साथ ही जान मारने की धमकी देते रहे. साइड पर तैनात कंपनी के मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि जाते समय अपराधियों ने धमकी दिया कि दो दिनों के अंदर 5 लाख रूपये रंगदारी के तौर पर दो.
इस घटना की सूचना प्रशासन को देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. निर्माण स्थल पर ग्वालपोखर बंगाल के चालक भोलानाथ कर्मकार, विरामचक गोडडा के चंद्रदेव यादव, मुजफरगंज के उपेंद्र बिंद, मनोज कुमार, अंकित कुमार ने बताया कि जान मारने की धमकी देकर गये है. वे लोग पुन: आकर बबाल खड़ा कर सकते है.अपराधियों ने 3 मोबाइल व नकद पैसे भी छीन लिये.
पहुंचे एसपी, की छानबीन
घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, खड़गपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चालक के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.