बालू उठाव के दौरान ट्रैक्टर पलटा, दो मरे

हवेली खड़गपुर : मुहाने नदी से गुरुवार को अवैध रूप से बालू उठाव करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से बालू उठाव कर रहे दो मजदूर की दबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि बालू माफिया की खोज में पुलिस लग गयी है. बालू माफिया अवैध रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 5:09 AM

हवेली खड़गपुर : मुहाने नदी से गुरुवार को अवैध रूप से बालू उठाव करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से बालू उठाव कर रहे दो मजदूर की दबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि बालू माफिया की खोज में पुलिस लग गयी है. बालू माफिया अवैध रूप से मुहाने नदी के गरभू

बालू उठाव के…
बाबा स्थान के पास ट्रैक्टर पर बालू उठाव करवा रहे थे. इसमें दर्जन भर मजदूर बालू उठाव कर ट्रैक्टर पर लादने का काम कर रहे थे. तभी ट्रैक्टर का चक्का धंस गया और वह पलट गया. इससे बालू उठाव कर रहे रतैठा पंचायत के रतनी गांव निवासी 22 वर्षीय सोनी कुमार व 23 वर्षीय रंजन यादव उसके अंदर दब गये. साथी मजदूरों ने दोनों को जब तक निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
बालू माफिया ट्रैक्टर लेकर फरार
बालू उठाव कार्य में लगे माफिया घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग गये. बालू उत्खनन पर रोक के बावजूद मुहाने नदी से बालू उत्खनन व ढुलाई का कार्य बदस्तूर जारी है. बालू उठाव कर ट्रैक्टर से उसे भोमासी पुल के पास स्टॉक कर रखा जाता है. जिस ट्रैक्टर से घटना घटी वह रतनी गांव का ही है. उसे पुलिस खोज रही है. इधर मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो है.
सोनी के पिता मधूसुदन यादव, रंजन के पिता गनौरी यादव के आंखों से आंसू लगातार निकल रहे थे. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बालू माफिया की शिनाख्त कर कार्रवाई की जायेगी. मृत मजदूरों को सरकारी स्तर पर नियमानुसार मुआवजा दिलाया जायेगा.
मुहाने नदी के गरभू बाबा स्थान के पास हो रहा था अवैध उठाव
दबे दोनों मजदूरों की निकालने के पूर्व जा चुकी थी जान

Next Article

Exit mobile version