मरीज रहे हलकान क्लिनिक बंद. चिकित्सक गये हड़ताल पर
आइएमए के आह्वान पर शनिवार को हड़ताल पर रहे सभी चिकित्सक मुंगेर : जमुई की महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार को जिले के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पूरी तरह से बंद रहे. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज क्लिनिक […]
आइएमए के आह्वान पर शनिवार को हड़ताल पर रहे सभी चिकित्सक
मुंगेर : जमुई की महिला चिकित्सक की गिरफ्तारी के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार को जिले के चिकित्सक हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों के निजी क्लिनिक पूरी तरह से बंद रहे. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज क्लिनिक छोड़ अस्पताल की ओर रुख किया. जबकि अधिकांश मरीज वापस घर लौट गये. पिछले दिनों जमुई की महिला चिकित्सक डॉ निभा सिन्हा को इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जिसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने मुंगेर प्रमंडल के चिकित्सकों के हड़ताल का आह्वान किया था. प्रमंडल के विभिन्न जिलों से दर्जनों आइएमए सदस्य जमुई पहुंचे और आंदोलन में शिरकत की. मुंगेर आइएमए के सचिव डॉ संजीव कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ इमा सिन्हा, डॉ शशिलता, डॉ अलका सहित दर्जन भर चिकित्सक जमुई पहुंचे और आंदोलन में भाग लिया. इधर मुंगेर के चिकित्सक भी हड़ताल पर रहे.
जिसके कारण शहर के सभी निजी क्लनिक बंद रहे. क्लिनिक बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दर्जनों मरीज अपना-अपना इलाज कराने के लिए क्लिनिक पहुंचे. लेकिन क्लिनिक में ताला लटके रहने के कारण वे बिना इलाज के लौट गये. जबकि दर्जनों मरीज इलाज के लिए सीधे सदर अस्पताल पहुंचे.
अन्य दिनों की भांति अस्पताल में शनिवार को मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा ही देखी गयी. क्योंकि आइएमए ने पूर्व में ही यह घोषणा कर दिया था कि मानवता को देखते हुए अस्पताल व पीएचसी में इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. हड़ताली चिकित्सकों का कहना है कि डॉ निभा को जिस आरोप में गिरफ्तार किया गया वह बिल्कुल ही गलत है. अगर चिकित्सक पर लगे आरोप को वापस नहीं लिया जाता है और चिकित्सक को प्रताड़ित करना बंद नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.