Loading election data...

डेंगू का कहर : 72 घंटे में एलाइजा जांच में मिले डेंगू के 8 मरीज

जांच में मिले डेंगू के 8 मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:17 PM

मुंगेर

मुंगेर में डेंगू के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं. उसी तेजी में अब एलाइजा जांच में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. पिछले 72 घंटे में एलाइजा जांच में मुंगेर में जहां डेंगू के 8 नये कंफर्म मरीज पाये गये, वहीं अबतक जिले में डेंगू के कुल 15 कंफर्म मरीज पाये जा चुके हैं. जिसमें गुरुवार को 22 वर्षीय बेलन बाजार निवासी शुभद्रा देवी डेंगू पॉजिटिव पायी गयी.

बेलन बाजार निवासी महिला एलाइजा जांच में मिली डेंगू पॉजिटिव

गुरुवार को एलाइजा जांच में बेलन बाजार निवासी नीतीश कुमारी की 22 वर्षीय पत्नी शुभद्रा देवी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी. जिसे 17 सितंबर को ही एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था. जबकि इसके अतिरिक्त वार्ड में 5 संभावित मरीज इलाजरत है. जिसमें गुलजार पोखर निवासी 22 वर्षीय साकित, बीचागांव निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार शर्मा, मिल्कीचक निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार तथा हलीमपुर निवासी 28 वर्षीय रेशम कुमारी शामिल है. जबकि गुरुवार को हवेली खड़गपुर निवासी 48 वर्षीय कविता देवी तथा जमालपुर के दरियापुर निवासी 21 वर्षीय राजीव कुमार को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को एलाइजा जांच में बेलन बाजार निवासी शुभद्रा देवी डेंगू पॉजिटिव पायी गयी है. जबकि वार्ड में अबतक कुल 6 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं गुरुवार को दो मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

————————————————————-

बॉक्स

—————————————————————

कब-कब मिले डेंगू के कंफर्म मरीज

29 जुलाई 2024 – मुंगेर सदर अस्पताल में एलाइजा जांच में खगड़िया जिले के महद्दीपुर निवासी शंभू यादव की 19 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमार डेंगू पॉजिटिव पायी गयी.

31 अगस्त 2024 – शहर के घोषीटोला निवासी 57 वर्षीय मुन्नी देवी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी.

10 सितंबर 2024 – शहर के बीचागांव निवासी 70 वर्षीय महेश्वर राय तथा हवेली खड़गपुर जिले के रमनकाबाद निवासी सौरभ कुमार की 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी एलाइजा जांच में पॉजिटिव पायी गयी.

13 सितंबर 2024 – शहर के मकससपुर निवासी 20 वर्षीय करण कुमार तथा शिवकुंड निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया.

15 सितंबर 2024 – मालपुर निवासी 20 वर्षीय मनीषा परवीन एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी.

16 सितंबर 2024 – शहर के लल्लू पोखर निवासी 20 वर्षीय करण कुमार, जमालपुर सदर बाजार निवासी 30 वर्षीय अजीत पवार, फौजदारी बाजार निवासी 33 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार तथा बेलन बाजार निवासी 24 वर्षीय ऋषि अंबष्टा को एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया.

17 सितंबर 2024 – चुरंबा निवासी 32 वर्षीय अलतमस तथा हवेली खड़गपुर राजगंज निवासी 19 वर्षीय नीतीश कुमार एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये.

18 सितंबर 2024 – नौवागढ़ी निवासी 22 वर्षीय अनिमेष कुमार एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया.

19 सितंबर 2024 – बेलन बाजार निवासी 22 शुभद्रा देवी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version