21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में वर्कलोड को बढ़ाने के लिए मिले 80 करोड़

इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के कार्य को संपन्न कराने की जिम्मेदारी रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग को दिया गया है.

* वैगन ओवर होल्डिंग कैपेसिटी बढ़कर होगी 800 वैगन प्रति माह

जमालपुर

————————-

रेल इंजन कारखाना जमालपुर की बेहतरी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. रेल इंजन कारखाना जमालपुर के वर्कलोड को बढ़ाने के लिए लगभग 80 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है. इस राशि से यहां वैगन ओवर हॉलिंग के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. जिससे प्रति महीने यहां वैगन ओवर हॉलिंग की संख्या में लगभग 68% की बढ़ोतरी होगी.

यहां प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में फिलहाल कई प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें निर्माण कार्य के अतिरिक्त वैगन ओवर हॉलिंग का कार्य भी शामिल है. लोगों का मानना है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बैगन ओवर हॉलिंग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है. जिसको देखते हुए मुख्यालय ने कारखाना के बैगन ओवर हॉलिंग कैपेसिटी को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के कार्य को संपन्न कराने की जिम्मेदारी रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग को दिया गया है.

प्रति माह 545 से बढ़कर वैगन ओवर हॉलिंग की संख्या हो जाएगी 800

रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में वर्तमान में वैगन ओवर हॉलिंग की क्षमता प्रति महीना 545 है. जिसे बढ़ाने के लिए यहां 80 करोड़ रुपए की लागत से नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. नए इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रति महीना वैगन ओवर हॉलिंग की क्षमता बढ़कर 800 वैगन हो जाएगा. इस कार्य के लिए फंड का अलॉटमेंट हो चुका है और अब प्रशासनिक स्वीकृति बांकी है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही यह काम वित्तीय वर्ष 2025-26 में आरंभ कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अस्तित्व को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं. ऐसे में यदि इस कारखाना में वर्कलोड बढ़ाया जाता है तो निश्चित रूप से न केवल रेल कर्मियों बल्कि रेल नगरी जमालपुर को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें