निर्माण एजेंसी से रंगदारी मांगने के मामले में तारापुर से अपराधी गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर : रतनी डेम एवं चानकेन परियोजना के निर्माण एजेंसी से पांच लाख रुपये रंगदारी के मामलें में पुलिस ने तारापुर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस अबतक लूटे गये हाइवा को बरामद नहीं कर पायी है. इधर सोमवार को भी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य बंद रहा. प्राप्त […]
हवेली खड़गपुर : रतनी डेम एवं चानकेन परियोजना के निर्माण एजेंसी से पांच लाख रुपये रंगदारी के मामलें में पुलिस ने तारापुर से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस अबतक लूटे गये हाइवा को बरामद नहीं कर पायी है. इधर सोमवार को भी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य बंद रहा. प्राप्त समाचार के अनुसार चानकेन निर्माण स्थल पर अपराधियों द्वारा कर्मियों के साथ मारपीट एवं हाइवा वाहन लेकर भागने के मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तारापुर खैरा का एक अपराधी इस मामले में शामिल है.
खड़गपुर पुलिस ने तारापुर पुलिस के सहयोग से खैरा गांव में छापेमारी कर सहेंद्र सिंह उर्फ हरि सिंह को गिरफ्तार किया. जिसे खड़गपुर ला कर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. अपराधियों द्वारा लूटे गये हाइवा वाहन का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विदित हो कि चानकेन बीयर एवं रतनी डेम निर्माण कार्य पटना के जार कंपनी द्वारा कराया जा रहा था. बुधवार की रात दो दर्जन की संख्या में अपराधी चानकेन निर्माण स्थल पर पहुंचे और
मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे. अपराधियों ने मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया. जबकि एक हइवा वाहन को लूट कर ले गये. अपराधियों ने मजदूरों से पांच मोबाइल भी छीन लिया था. अपराधी जाते हुए मजदूरों को हिदायत दिया था कि वे अपने कंपनी से पांच लाख रुपये दो दिनों के अंदर रंगदारी देने को कह दे. नहीं देने पर सभी को मार देंगे.