हत्यारोपी सुदर्शन यादव गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी सुदर्शन यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. वह नयारामनगर थाना क्षेत्र के बाग नौलखा निवासी छप्पो यादव हत्याकांड में आरोपी था. पुलिस ने उसे हेरूदियारा टावर के समीप से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूर्व से प्रयास कर रही थी. सूचना मिली […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी सुदर्शन यादव को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. वह नयारामनगर थाना क्षेत्र के बाग नौलखा निवासी छप्पो यादव हत्याकांड में आरोपी था. पुलिस ने उसे हेरूदियारा टावर के समीप से गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूर्व से प्रयास कर रही थी.
सूचना मिली कि सुदर्शन यादव अपने साथियों के साथ हेरूदियारा टावर के समीप खा-पी रहा है. इसी सूचना पर कासिम बाजार, सफियाबाद एवं नया रामनगर थाना पुलिस ने पहुंच कर उसे दबोच लिया. विदित हो कि वर्ष 2014 में छप्पो यादव की हत्या की गयी थी. जिस मामले में वह फरार चल रहा था.