लूटी गयी हाइवा को नहीं ढूंढ़ पा रही खड़गपुर पुलिस
मुंगेर : चानकेन बीयर निर्माण स्थल से अपराधियों द्वारा लूटी गयी हाइवा वाहन को दस दिनों बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पायी. जबकि अपराधियों ने घटना के समय कई मजदूरों के मोबाइल भी लूट लिये थे. 5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर आरापराधिक गिरोह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. किंतु पुलिस अपराधियों […]
मुंगेर : चानकेन बीयर निर्माण स्थल से अपराधियों द्वारा लूटी गयी हाइवा वाहन को दस दिनों बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पायी. जबकि अपराधियों ने घटना के समय कई मजदूरों के मोबाइल भी लूट लिये थे. 5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर आरापराधिक गिरोह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. किंतु पुलिस अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने में कामयाब नहीं हो पा रही.
11 मई की रात 15-20 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी चानकेन बीयर निर्माण स्थल पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया था. साथ ही कार्यस्थल से एक हाइवा वाहन को लूट कर भाग निकला था. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया था कि अविलंब हाइवा की बरामदगी किया जाय. यूं तो इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अबतक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. किंतु हाइवा का पता नहीं चल पाया है.