सबमर्सीबल दो दिन के अंदर लगाने का निर्देश

संज्ञान. मेयर ने दिये वार्ड नंबर 15 में गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में पेयजल की मांग को लेकर दर्जनों महिलाओं ने गुहार लगायी थी. मुंगेर : मुंगेर शहर के वार्ड नंबर 15 पूरबसराय दुर्गास्थान की दर्जनों महिलाएं पेयजल की मांग को लेकर गुरुवार को जनता दरबार पहुंच कर जिलाधिकारी से गुहार लगायी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 3:29 AM

संज्ञान. मेयर ने दिये वार्ड नंबर 15 में

गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबार में पेयजल की मांग को लेकर दर्जनों महिलाओं ने गुहार लगायी थी.
मुंगेर : मुंगेर शहर के वार्ड नंबर 15 पूरबसराय दुर्गास्थान की दर्जनों महिलाएं पेयजल की मांग को लेकर गुरुवार को जनता दरबार पहुंच कर जिलाधिकारी से गुहार लगायी थी. इस खबर को प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में पेयजल की मांग को लेकर मुहल्लेवासी पहुंचे डीएम दरबार नामक शीर्षक से प्रकाशित किया. जिस पर मेयर कुमकुम देवी ने संज्ञान लेते हुए प्याऊ व समरसेबल का काम करने वाले ठेकेदार को दो दिनों के अंदर समरसेबल लगाने का निर्देश दिया. ताकि मुहल्लेवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके.
मुहल्लेवासी अंजलि देवी, रागिनी देवी, पूजा, पूनम, प्रिया ने गुहार लगायी कि बूंद-बूंद पानी के लिए वे लोग तरस रहे हैं. पूर्व में नगर निगम द्वारा एक समरसेबल सह प्याऊ लगाया जा रहा था वह अधूरा पड़ा हुआ है. एक चापाकल के सहारे मुहल्लेवासी अपनी प्यास बुझा रहे थे. लेकिन इस प्रचंड गरमी में चापाकल ने भी दम तोड़ दिया और आधा किलोमीटर दूर जाकर मुहल्लेवासियों को पानी लाना पड़ता है. इस दिशा में महापौर कुमकुम देवी ने दो दिनों के अंदर समरसेबल लगाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version