सत्यम के उपन्यास को छापेगा पैट्रिज प्रकाशन

रचनात्मक प्रेम कहानी पर आधारित है सत्यम का ब्हाट्स ओपोजिट ऑफ टू 130 पेज का अंग्रेजी में लिखा है उपन्यास मुंगेर : कौन कहता है कि आसमा में सुराग नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालों यारों… मिर्जा गालिब की यह पंक्ति मुंगेर के सत्यम स्वरूप पर सटीक बैठता है. उसने 22 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:16 AM

रचनात्मक प्रेम कहानी पर आधारित है सत्यम का ब्हाट्स ओपोजिट ऑफ टू

130 पेज का अंग्रेजी में लिखा है उपन्यास
मुंगेर : कौन कहता है कि आसमा में सुराग नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालों यारों… मिर्जा गालिब की यह पंक्ति मुंगेर के सत्यम स्वरूप पर सटीक बैठता है. उसने 22 साल की उम्र में ही बी-टेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ ही 130 पेज का अंग्रेजी में उपन्यास लिख दिया. जिसे अमेरिका के एक प्रसिद्ध पब्लिकेशन पैट्रिज प्रकाशन छापेगी. जिससे मुंगेर का नाम एक बार फिर विश्व क्षितिज पर लहरायेगा.
लिख डाली व्हाट्स ओपोजिट ऑफ टू
सत्यम स्वरूप ने बताया कि उसे बचपन से ही लिखने पढ़ने का शौक था. 12 वीं करने के बाद उसके परिजनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उसे जयपुर भेज दिया. एसकेआइटी कॉलेज जयपुर से वह बी-टेक सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है. साहित्यकार रविंद्र सिंह रचित कई उपन्यास पढ़ा और उन्हें अपना आइडल मान कर वर्ष 2014 के सितंबर माह में व्हाट्स ओपोजिट ऑफ टू ” ए लोनली मी एंड ए लोनली यू ” शीर्षक से उपन्यास लिखना प्रारंभ किया. जो मार्च 2016 में पूरा हुआ.
मध्यमवर्गीय परिवार का है सत्यम
धरहरा प्रखंड के दशररथपुर इटवा गांव निवासी सत्यम स्वरूप मध्यमवर्गीय परिवार का है. उसके पिता प्रेम शंकर सिन्हा एलआइसी के एजेंट हैं. जो वर्तमान में पूरा परिवार मुंगेर शहर के शास्त्री नगर में रहता है. सत्यम 10 वीं तक की पढ़ाई डीएवी मुंगेर से किया. जबकि 12 वीं की परीक्षा उसने इंटर कॉलेज दशरथपुर इटवा से पास किया था.
यूएस का पब्लिकेशन कर रहा प्रकाशन
सत्यम स्वरूप ने बताया कि मार्च में जब उसका उपन्यास पूरा हुआ तो वह उसके प्रकाशक की खोज में भीड़ गया. भारत के दर्जनों पब्लिकेशन को उसने उपन्यास प्रकाशन के लिए भेजा. लेकिन एक भी अहले दर्जे का पब्लिकेशन उसे छापने की स्वीकृति प्रदान नहीं की. नेट पर सर्च करने के दौरान उसने अमेरिका के दो-तीन पब्लिकेशन को अपनी रचना भेजी. अंग्रेजी में लिखी सत्यम की रचना को अमेरिका के पैट्रिज प्रकाशन ब्लूमिंटन इंडियाना यूएस ने प्रकाशित करने की स्वीकृति दी जो जून में प्रकाशित होगी.
रचनात्मक प्रेम कथा पर है आधारित उपन्यास
” व्हाट्स ओपोजिट ऑफ टू ” ए लोनली मी एंड ए लोनली यू एक रचनात्मक प्रेम कथा है. जिसमें शिक्षा ग्रहण करने गये एक युवक की प्रेम कथा है. विज्ञान का छात्र रहते हुए जिस प्रकार सत्यम ने इस पुस्तक को लिखा उससे लगता है कि वह पुराने साहित्यकार हो. विज्ञान का छात्र होते हुए भी उसकी रूची साहित्य की तरफ भी बराबर थी. जिसकी वजह से उसने अपना पहला कदम इस क्षेत्र में बढाते हुए इस पुस्तक की रचना की. वह बहुत दिनों से इस क्षेत्र से जुड़ने का प्रयास कर रहा था.

Next Article

Exit mobile version