13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज में चल रहा आरडीडी कार्यालय

उदासीनता . दो माह से क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का पद है खाली मुंगेर छह जिलों का प्रमंडलीय मुख्यालय है. लेकिन, इस प्रमंडल में जहां आयुक्त व डीआइजी प्रभार में हैं, वहीं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का पद रिक्त पड़ा हुआ है़ जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित हैं. इतना ही नहीं कार्यालय खुलने के […]

उदासीनता . दो माह से क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का पद है खाली

मुंगेर छह जिलों का प्रमंडलीय मुख्यालय है. लेकिन, इस प्रमंडल में जहां आयुक्त व डीआइजी प्रभार में हैं, वहीं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक का पद रिक्त पड़ा हुआ है़ जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य लंबित हैं. इतना ही नहीं कार्यालय खुलने के 18 वर्षों बाद भी यहां कर्मियों के पद का सृजन नहीं हो पाया है़ हाल यह है कि जिला शिक्षा कार्यालय व अन्य जिले के कर्मियों को यहां प्रतिनियुक्ति कर कार्यालय का संचालन हो रहा.
मुंगेर : पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक उषा कुमारी पिछले मार्च महीने में ही सेवानिवृत्त हो गयी़ तब से कार्यालय में आरडीडी का पद रिक्त पड़ा हुआ़ पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण मई- जून माह में कर्मियों के होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग कार्य फिलहाल नहीं हो रहा. यदि अगले माह तक यहां पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया तो लगभग 16-17 कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का कार्य यूं ही रुका रह जायेगा़ इतना ही नहीं पदाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण पिछले दो माह से विभागीय बैठक, न्यायालय, राज्य सूचना, वित्तीय सहित अन्य कार्य भी पूरी तरह ठप है.
कार्यालय में कर्मियों का पद नहीं है सृजित . क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय की स्थापना वर्ष 1998 में की गयी थी. तब से अबतक 18 साल का सफर तय हुआ, किंतु यहां अबतक विभाग द्वारा कर्मियों के पद का सृजन नहीं किया गया है़ जिसके कारण अब तक कार्यालय को अपना एक भी कर्मी उपलब्ध नहीं है़ हालांकि कार्यालय के कार्यों को देखने के लिए शिक्षा कार्यालय तथा अन्य जिले में पदस्थापित कर्मियों को यहां प्रतिनियोजित कर दिया गया है़ कार्यालय के वरीय लिपिक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यहां से 8 लिपिक एवं 5 आदेशपाल के पद सृजन को लेकर वर्ष 2012 में ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन उसकी स्वीकृति मुख्यालय स्तर से नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें