सिद्धपीठ चंडिका स्थान में महामहिम ने टेका माथा
योगाश्रम में आयोजित सुंदर पाठ में पत्नी सहित राज्यपाल ने लिया भाग मुंगेर : बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद सोमवार की सुबह बिहार योग विद्यालय में जहां सुंदरकांड पाठ में भाग लिया और बाल योग मित्र मंडली व युवा योग मित्र मंडली की ओर से प्रस्तुत योग प्रदर्शन को […]
योगाश्रम में आयोजित सुंदर पाठ में पत्नी सहित राज्यपाल ने लिया भाग
मुंगेर : बिहार के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद सोमवार की सुबह बिहार योग विद्यालय में जहां सुंदरकांड पाठ में भाग लिया और बाल योग मित्र मंडली व युवा योग मित्र मंडली की ओर से प्रस्तुत योग प्रदर्शन को देख कर अभिभूत हो गये. वहीं शक्तिपीठ चंडिका स्थान पहुंच कर मां के दरबार में माथा टेका. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंध व्यस्था की गयी थी.
सुंदरकांड पाठ में राज्यपाल ने लिया भाग: राज्यपाल रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद रविवार को मुंगेर परिसदन में रात्रि विश्राम किये. सोमवार की सुबह वे बिहार योग पीठ पहुंचे, जहां से उन्हें सीधे योगाश्रम के अतिथिशाला ले जाया गया. वहां वे योगपीठ के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के साथ काफी देर बिताये. अतिथिशाला से वे अखंड ज्योति मंदिर गये, जहां सुंदर पाठ के आयोजन में शामिल हुए. स्वामी निरंजनानंद से बातचीत के दौरान राज्यपाल को योगाश्रम के हर गतिविधियों से अवगत कराया गया. किस प्रकार स्वामी सत्यानंद ने मुंगेर की धरती को योग साधना के रूप में चुना और मुंगेर में योगाश्रम की स्थापना की. मुंगेर का योग पद्धति बिहार योग पद्धति के रूप में पूरे विश्व में स्थापित हो चुका है. उन्हें गंगा दर्शन, पादुका दर्शन के संबंध में भी जानकारी दी गयी.
योग प्रदर्शन को देख कर रोमांचित हो गये महामहिम: दूसरी बार बिहार योग विद्यालय पहुंचे राज्यपाल रामनाथ कोविंद आज युवा योग मित्र मंडल द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन को देख कर रोमांचित हो गये. उन्होंने कहा कि पहली बार वे किसी दूसरे के कहने पर यहां आये थे, लेकिन इस बार वे खुद योग से साक्षात्कार के लिए आये हैं. बाल योग मित्र मंडल के बच्चों ने जब उनसे प्रतिवर्ष 14 फरवरी को आयोजित होने वाले बाल योग दिवस पर आने का आग्रह किया तो राज्यपाल ने महाभारत का एक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि यदि यहां रहे तो अवश्य आयेंगे.
मां के दरबार में महामहिम ने टेका माथा: राज्यपाल रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद शक्तिपीठ चंडिका स्थान स्थित मां के दरबार में माथा टेके. राज्यपाल व उनकी पत्नी ने सर्वप्रथम मंदिर का परिक्रमा की. परिक्रमा के उपरांत मंदिर के पुजारी नंदन बाबा व पंडा समूह उन्हें लेकर मंदिर के गर्भ गृह ले गये, जहां विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी. उन्होंने मां की आरती भी की. मौके पर पंडितों ने उन्हें मां चंडी की महिमा को बताया तथा प्रबंध समिति की ओर से मां की चुनरी व प्रतीक चिह्न भेंट की गयी.
मौके पर न्यास परिषद के पूर्व सचिव शिवकुमार रूंगटा, नंदन बाबा व अन्य सदस्य मौजूद थे.
दक्षिणा में चंडिका को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग: पुजारी नंदन बाबा ने पूजा-अर्चना के उपरांत दक्षिणा के रूप में शक्तिपीठ चंडिका स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने की मांग की. पंडा समाज के लोगों ने राज्यपाल से निवेदन किया कि इसे विकसित करने के लिए धार्मिक न्यास परिषद और सरकार को ध्यान देना चाहिए.