2.82 लाख रुपये के सात किलो चांदी के जेवर बरामद, एक धराया
जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के अधिकारियों ने सोमवार के पूर्वाह्न रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक संदिग्ध तस्कर के कब्जे से सवा सात किलोग्राम चांदी बरामद की है. बाजार में इसका मूल्य लगभग 2.82 लाख रुपये बताया गया है. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गश्त के दौरान मिली सफलता रेलवे सुरक्षा […]
जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के अधिकारियों ने सोमवार के पूर्वाह्न रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक संदिग्ध तस्कर के कब्जे से सवा सात किलोग्राम चांदी बरामद की है. बाजार में इसका मूल्य लगभग 2.82 लाख रुपये बताया गया है.
प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गश्त के दौरान मिली सफलता
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर परवेज खान ने बताया कि वे अपने दो अन्य सहयोगियों है. नरेश कुमार तथा कंस्टेबल कृष्णा कुमार के साथ सामान्य गश्त कर रहे थे. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर एक छोटे से बैग ले जा रहे एक व्यक्ति पर उन्हें संदेह हुआ. काफी छोटा बैग रहने के बावजूद वह उसे काफी मशक्कत के साथ उठा पा रहा था.
उसे संदेह के आधार पर रोका गया. बैग की तालाशी लेने पर उसमें लगभग सवा सात किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए. उन्होंने बताया कि चांदी के आभूषण को तस्करी कर ले जा रहे व्यक्ति की पहचान कोतवाली थाना मुंगेर के शादीपुर ज्योतिनगर निवासी स्व दीन दयाल साव के पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गयी है.
पोस्ट इंचार्ज ने बताया कि आरंभ में आरोपित ने सुरक्षाकर्मियों को बरगलाने की बहुत कोशिश की तथा सभी जेवरातों को आर्टिफिशियल बताया, लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने कबूल किया कि वह उसे मुंगेर से भागलपुर के एक व्यापारी को सुपुर्द करने जा रहा था.
बरामद जेवरातों में पायल 33 जोड़े, चेन 40 अदद, कमरघानी व ब्रेसलेट चार चार, पंजा 10, मठिया 40, अंगूठी 69, लॉकेट 81, बिछिया 75 जोडा, बाजूबंद एक तथा कीया 18 व कंगन तीन अदद शामिल हैं. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.