बड़े पैमाने पर हो रहा जुआ का खेल
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पीछे शिवालय के समीप वर्षों से जुआ का खेल संचालित होता रहा है. जहां बरियारपुर ही नहीं बल्कि मुंगेर, सुलतानगंज, अकबरनगर सहित अन्य क्षेत्रों से जुआड़ी पहुंचते हैं. प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये का जुआ खेला जाता है. जुआ खिलवाने व सुरक्षा उपलब्ध कराने कि लिए एक संगठित […]
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पीछे शिवालय के समीप वर्षों से जुआ का खेल संचालित होता रहा है. जहां बरियारपुर ही नहीं बल्कि मुंगेर, सुलतानगंज, अकबरनगर सहित अन्य क्षेत्रों से जुआड़ी पहुंचते हैं. प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये का जुआ खेला जाता है. जुआ खिलवाने व सुरक्षा उपलब्ध कराने कि लिए एक संगठित गिरोह कार्य करता है जो जुआ खेल से नाल काटता है. नाल काटने से प्रतिदिन लगभग 50 हजार से अधिक की राशि एकत्रित की जाती है.
जिसकों संगठन के लोग आपस में बांटते हैं. इतना ही नहीं बरियारपुर स्टेशन पर ही ट्रेन स्नेचर सामान लेकर उतरते हैं. वह भी समान का बंटवारा शिवालय के समीप ही करता है. जिसे लेकर यहां हमेशा तनाव व्याप्त रहता है. यहां पहले भी गोलीबारी हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं.
ताड़ी पीने के विवाद में मारी गोली: थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि बबलू व अमित लोहा पुल के निकट ताड़ी पी रहा था. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. अमित ने बबलू को गोली मार दी.