चिकित्सकों को सोफा मरीजों को फटा बेड
परेशानी. सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था सदर अस्पताल में भले ही रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हो, लेकिन यहां चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है. मरीज भले ही फटे बेड़ पर इलाज करवाने को मजबूर हों, डॉक्टर डयूटी रूम में आरामदायक सोफा व कूलर की व्यवस्था की […]
परेशानी. सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था
सदर अस्पताल में भले ही रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हो, लेकिन यहां चिकित्सकों सहित अन्य अधिकारियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है. मरीज भले ही फटे बेड़ पर इलाज करवाने को मजबूर हों, डॉक्टर डयूटी रूम में आरामदायक सोफा व कूलर की व्यवस्था की गयी है.
मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों रोगियों के लिए भले ही व्यवस्था चरमरा गयी हो, किंतु यहां के अधिकारियों एवं चिकित्सकों के सुविधा का पूरा इंतजाम किया गया है़ मरीजों को फटे बेड पर ही जहां इलाज कराना पड़ता है. वहीं डॉक्टर डयूटी रूम में आरामदायक सोफा व कूलर की व्यवस्था की गयी है. यहां रोगियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है. किंतु डयूटी रूम में वाटर प्यूरीफाइर लगाया गया है.
बीमार बच्चे को देखा तक नहीं
जी हां! इमरजेंसी वार्ड में लाल दरबाजा निवासी गौरब कुमार के नौ वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को जिस बेड पर भरती किया गया था, वह न सिर्फ चादर रहित था़, बल्कि पूरी तरह फटा हुआ था़ जब बीमार बालक के परिजन ने चिकित्सक की खोज की तो वे डॉक्टर ड्यूटी रूम में लगे वीआईपी सोफे पर आराम फरमा रहे थे. जब परिजन ने चिकित्सक से बालक का इलाज करने को कहा तो उन्होंने बालक का हाल पूछ कर उनके पुरजे पर कुछ इंजेक्शन व दवाइयां लिख दी. लेकिन बीमार बच्चे को देखने की जहमत नहीं उठायी.
मरीजों को नहीं मिल रही समुचित सुविधा
हकीकत यह है कि सदर अस्पताल में मरीजों को समुचित सुिवधा उपलब्ध नहीं हो रही है़ सरकारी खजाने का रुपया भले ही मरीजों के नाम पर खर्च होते हों. किंतु असल में व्यवस्थाओं का उपभोग यहां के अधिकारी तथा चिकित्सक ही कर रहे हैं. उदाहरण स्वरूप मरीजों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न वार्डों में लाखों रुपये के वाटरप्यूरीफायर लगाये गये़ किंतु एक भी प्यूरीफायर से शुद्ध पेयजल नहीं निकल रहे हैं. हाल यह है कि मरीजों को टंकी से निकलने वाला डायरेक्ट पानी पीना पड़ रहा है़ जबकि डॉक्टर ड्यूटी रूम में चिकित्सकों के लिए वाटरप्यूरीफयर का शुद्ध पानी उपलब्ध है़