अब बनेगा ऑनलाइन नक्शा
तैयारी . बिना नक्शा के ही बन रही थी बहुमंजिली इमारतें अब शहरी क्षेत्र में बनेगा ऑनलाइन ई-नक्शा बनेगा. इस बाबत वास्तुविदों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब जिले में मात्र 11 मीटर की ऊंचाई तक ही मकान का निर्माण होगा. मुंगेर : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये ही धड़ल्ले […]
तैयारी . बिना नक्शा के ही बन रही थी बहुमंजिली इमारतें
अब शहरी क्षेत्र में बनेगा ऑनलाइन ई-नक्शा बनेगा. इस बाबत वास्तुविदों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब जिले में मात्र 11 मीटर की ऊंचाई तक ही मकान का निर्माण होगा.
मुंगेर : मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये ही धड़ल्ले से मकान का निर्माण कराया जा रहा है. यहां मात्र 11 मीटर की ऊंचाई तक ही मकान का निर्माण कराया जाना है. बावजूद शहर में बहुमंजिली इमारतें बनायी जा रही. राज्य सरकार ने निगम क्षेत्र में बनने वाले सभी मकानों का ई-नक्शा बनाने की व्यवस्था कायम की है और अब शहरी क्षेत्र में बनने वाली इमारतों का ऑनलाइन नक्शा पास की जायेगी. नगर निगम क्षेत्र के लोगों को मकान निर्माण करने से पूर्व नक्शा पास कराना है.