हवेली खड़गपुर में चार मामले

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय भवन में लोक शिकायत निवारण केन्द्र पर सोमवार को पहले दिन चार मामले आये. जिसमें एक शिक्षा विभाग से और तीन वन विभाग के संबंधित हैं. प्रथम आवेदन पूरब आजीमगंज की अमृता प्रियदर्शी ने दिया. उन्होंने बताया कि वह हरि सिंह महाविद्यालय से 2009 में विज्ञान इन्टरमीडिएट सुधार परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:56 AM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय भवन में लोक शिकायत निवारण केन्द्र पर सोमवार को पहले दिन चार मामले आये. जिसमें एक शिक्षा विभाग से और तीन वन विभाग के संबंधित हैं. प्रथम आवेदन पूरब आजीमगंज की अमृता प्रियदर्शी ने दिया. उन्होंने बताया कि वह हरि सिंह महाविद्यालय से 2009 में विज्ञान इन्टरमीडिएट सुधार परीक्षा दी थी.

लेकिन उसे आजतक परीक्षाफल प्राप्त नहीं हुआ. वही तीन आवेदन कंदनी गांव के बुद्धू टुडू, शिव टुडू व भोला सोरेन ने दिया. उन्होंने कहा कि वे सभी इको विकास समिति के तहत वृक्षारोपण किया था. किन्तु वन विभाग द्वारा मजदूरी का भुगतान नही किया गया.

अनुपस्थित रहे पदाधिकारी
लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह मतगणना ड्यूटी के कारण सोमवार को उपस्थित नहीं थे. आईटी स्नेह कुमार ने बताया कि एक शिक्षा विभाग के और तीन वन विभाग के मामले आए. किसी मामले का निष्पादन नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version