जागते रहो…पुलिस सो रही है
अपराध . दिनदहाड़े 10 लाख की छिनतई से खुली पुलिस चौकसी की पोल मुंगेर शहर के बेलन बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े दस लाख की छिनतई ने शहर में पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है. अपराधियों ने जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया उससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि रात तो […]
अपराध . दिनदहाड़े 10 लाख की छिनतई से खुली पुलिस चौकसी की पोल
मुंगेर शहर के बेलन बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े दस लाख की छिनतई ने शहर में पुलिस चौकसी की पोल खोल दी है. अपराधियों ने जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया उससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि रात तो रात मुंगेर पुलिस दिन में भी सो रही है.
मुंगेर : मुंगेर के बैंकों में आपराधिक गिरोह की सक्रियता बढ़ी है और वहीं से रुपये लेकर निकलने वाले लोगों का पीछा किया जाता है. घटना को लेकर शहर में आम लोगों के साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स ने गहरा रोष जताया है और 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मेसर्स निरंजन शर्मा कंपनी के कर्मी राजीव मंडल एवं एकाउंटेंट मो. आरीफ कंपनी के वाहन से बेकापुर स्थित यूनियन बैंक गये.
जहां से 10 लाख रुपये की निकासी कर वे लोग एसबीआइ शाखा बड़ा बाजार पहुंचे. जहां से काम खत्म करने के उपरांत वाहन से भूसा गली, भगत सिंह चौक होते हुए दोपहर 12:20 बजे बेलन बाजार स्थित निरंजन शर्मा के घर के दरवाजे पर पहुंचे. वाहन लगा कर राजीव मंडल बैग को कंधे में टांग कर जैसे ही सीट से उतरा कि पीछे से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल से दो अपराधी पहुंचे और बैग पर झपट्टा मार कर पकड़ लिया तथा वाहन को तेज गति से लेकर भागने लगा. राजीव मंडल भी बैग को कस कर पकड़ लिया जिसके कारण वह कुछ दूर तक घसीटता चला गया.
लेकिन अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहा.
जांच में जुटी पुलिस . घटना की सूचना पर एसपी आशीष भारती, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने घायल कर्मी से पूछताछ की. साथ ही बैंक, जिस होकर कंपनी के कर्मी आये उस मार्ग के सीसीटीवी कैमरे के जांच का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटना पर जताया रोष
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अशीष भारती ने बताया कि बैंकर्स के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया गया था कि 50 हजार से अधिक राशि की निकासी पर रुपये काउंटर पर नहीं दे. बैंक में अलग से ऐसी व्यवस्था करें की अकेले में उपभोक्ताओं को अधिक राशि उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने बताया कि जांच में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो युनियन बैंके गार्ड मुख्य गेट पर नहीं थे. वह बैंक के अंदर थे. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बैंकर्स की बैठक बुलाकर इस मसले पर बात की जायेगी.
रणनीति के तहत दिया घटना को अंजाम
छिनतई की घटना को एक रणनीति के तहत अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि बैंक के सीसी टीवी में जो फुटेज मिला है उससे प्रतित होता है कि कुछ युवक है जो कंपनी के स्टाफ को फॉलो कर रहा था. मेसर्स निरंजन शर्मा के दरवाजे पर लगे सीसी टीवी फुटेज में पता चला है कि एक युवक जो बैंक में जिस रंग का टी शर्ट पहना था. उसी रंग का टी सर्ट पहने युवक ने घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं घटनास्थल के समीप ही लमार्ट स्कूल के बाहर भी सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ था.
जब पुलिस ने उस सीसी टीवी का निरीक्षण किया तो घटना के एक घंटे पहले से और बाद के एक घंटे तक कैमरा बंद था. जब स्कूल के एक कर्मी से पूछा गया तो उसने बताया कि सीसीटीवी का तार खुला था. कैसे खुला पुछने पर उसने बताया कि मीटर रिडिंग के लिए एक व्यक्ति आया था. लगता है उसी समय केबल फाल्ट हो गया होगा.
लूटे जा रहे लोग, नहीं हो रहा खुलासा
19 जनवरी 2016 को संदलपुर निवासी एलआइसी के डीओ अनिल मिश्रा यूनाइटेड बैंक की शाखा से 1.50 लाख रुपये बेटी की शादी के लिए निकासी की. वह नंदलालपुर स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए निकला और पुरबसराय अंडर ब्रिज के समीप जाम में उसने कुछ सैकेंड के लिए गाड़ी को खड़ा किया. तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों उसे लूट लिया.
20 जनवरी को असरगंज के धान व्यवसायी दीपक कुमार के मुंशी रविंद्र साह ने एसबीआई शाखा असरगंज से 2 लाख रुपये की निकासी की. जैसे ही वह सड़क पर आये अपराधियों ने रुपयों से भरा थैला झपट कर फरार हो गया.
16 फरवरी 2016 को बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलकिया की सहायक शिक्षिका निर्मला देवी ने बेकापुर स्थित यूनाइटेड बैंक से 76 हजार रुपये निकाला, बदमाशों ने रुपये लूट लिया.