थर्मामीटर व वेइंग मशीन का नहीं होता प्रयोग

मुंगेर : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा के दौरान मरीजों के इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. यहां के किसी भी ओपीडी में थर्मामीटर व वेइंग मशीन (वजन मापने की मशीन) का प्रयोग नहीं होता है. जबकि निजी क्लिनिकों में बिना बजन मापे चिकित्सा की अगली प्रक्रिया आरंभ नहीं किया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 2:01 AM

मुंगेर : सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा के दौरान मरीजों के इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. यहां के किसी भी ओपीडी में थर्मामीटर व वेइंग मशीन (वजन मापने की मशीन) का प्रयोग नहीं होता है. जबकि निजी क्लिनिकों में बिना बजन मापे चिकित्सा की अगली प्रक्रिया आरंभ नहीं किया जाता है. वहीं यदि किसी मरीज ने सिर्फ यह दिया कि उन्हें बुखार है तो चिकित्सक उन्हें थर्मामीटर लगाये ही बुखार की दवा लिख देते हैं. यहां तक कि ओपीडी में ब्लडप्रेशर जांचने का संयंत्र भी नहीं है. किंतु अस्पताल प्रबंधन सब कुछ जानते हुए भी ओपीडी में थर्मामीटर तथा वेइंग मशीन उपलब्ध नहीं करा रही.

Next Article

Exit mobile version