जुगाड़ गाड़ी से गिर कर युवक की मौत
मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की देर शाम जुगाड़ गाड़ी से गिर कर विजयनगर निवासी विंदेश्वरी मंडल का 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. प्राप्त समाचार के अनुसार […]
मुंगेर : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की देर शाम जुगाड़ गाड़ी से गिर कर विजयनगर निवासी विंदेश्वरी मंडल का 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
प्राप्त समाचार के अनुसार विजय कुमार अपने घर से बरियारपुर बाजार जाने के लिए निकला. वह रामस्वरूप मंडल के जुगाड़ गाड़ी पर बाजार जाने के लिए बैठ गया. ब्रह्मस्थान के समीप ब्रेकर को जुगाड़ वाहन पार करने लगा. जिसके कारण वाहन का अगला हिस्सा उठ गया. जिसमें वाहन पर सवार विजय कुमार नीचे सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरने से उसके सर में गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोग उसे लेकर निजी नर्सिंग होम ले गये.
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही उसके माता-पिता दो भाई व एक बहन पहुंचे. जहां सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. बरियारपुर थाना के एसआइ विनोद मिश्रा व सुनील कुमार मृतक के घर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. मृतक के पिता के बयान पर यूडी केश दर्ज किया गया.