10 लाख छिनतई मामले में संदिग्ध की तसवीर जारी
पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा मुंगेर : 10 लाख छिनतई मामले के छह दिन बीत गये. लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस ने संदिग्धों की खोज के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और संदिग्धों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही लोगों […]
पुलिस ने लिया सोशल मीडिया का सहारा
मुंगेर : 10 लाख छिनतई मामले के छह दिन बीत गये. लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस ने संदिग्धों की खोज के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है और संदिग्धों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. साथ ही लोगों से अपील किया है कि पहचान होने पर पुलिस को जानकारी दे. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इन संदिग्धों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शनिवार को पोस्ट किया है.
यूनियन बैंक एवं अन्य जगहों के सीसी टीवी कैमरे से निकाले गये फुटेज में तीन युवक संदिग्ध दिख रहे हैं. जो ठेकेदार निरंजन शर्मा के कर्मी को यूनियन बैंक से रेकी कर रहा था. पांच दिनों तक जब पुलिस संदिग्धों का पता नहीं लगा सकी तो उसकी पहचान के लिए उनकी तस्वरी को सोशल मिडिया पर पोस्ट किया गया. एसपी ने कहा कि सोमवार को बेलन बाजार के समीप उच्चकों ने निरंजन शर्मा के कर्मी से 10 लाख रुपये छिन लिया था.
लेकिन संदिग्धों की पहचान नहीं हो पा रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये तस्वीर की पहचान होने पर मोबाइल नंबर 9431800006, एसडीपीओ के नंबर 9431800027 एवं कासिम बाजार थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर 9431822650 पर जानकारी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी.