वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप
मुंगेर : किला के मुख्य द्वार स्थित सोमवार को हो रहे वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया़ कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सभी बाइकों को बारी- बारी से चेक किया जा रहा था़ इस दौरान दर्जन भर वाहन को जब्त किया गया़ जिसे जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया़ पुिलस का कहना है […]
मुंगेर : किला के मुख्य द्वार स्थित सोमवार को हो रहे वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया़ कोतवाली थाना पुलिस द्वारा सभी बाइकों को बारी- बारी से चेक किया जा रहा था़ इस दौरान दर्जन भर वाहन को जब्त किया गया़ जिसे जुर्माना भरने के बाद छोड़ा गया़ पुिलस का कहना है कि यह अिभयान जारी रहेगा, ताकि अपराधियों पर िनयंत्रण किया जा सके. इससे लोग भय मुक्त होकर अपने सारे काम कर सकें.