500 की कोड भाषा बोलिये, हाजिर हो जायेगी शराब की बोतल
हवेली खड़गपुर : शराबबंदी के बावजूद नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. कई शराब माफिया है जो इस धंधे में लिप्त है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई नगन्य है. जिसके कारण शराब का कारोबार परवान पर है. थाने से महज 200 गज की दूरी पर शराब का कारोबार फल-फूल […]
हवेली खड़गपुर : शराबबंदी के बावजूद नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. कई शराब माफिया है जो इस धंधे में लिप्त है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई नगन्य है. जिसके कारण शराब का कारोबार परवान पर है. थाने से महज 200 गज की दूरी पर शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. लेकिन जब से सरकार ने शराबंदी की घोषणा की है.
उस समय के बाद पुलिस ने नगर क्षेत्र से एक भी विदेशी शराब की बोतले जब्त नहीं की है. छोटे-मोटे देशी शराब, महुआ शराब के साथ भले ही एकाध गिरफ्तारियां हुई. लेकिन धंधे पर विराम नहीं लग पाया है. बताया जाता है कि नगर क्षेत्र नगर क्षेत्र में 500 रुपये में 180 एमएल और 1000 रुपये में 360 एमएल की शराब की बोतल उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिए शराब कारोबारियों ने कुछ कोड भाषा जारी किया है.
शराब पीने वाले लोग शराब माफियाओं को फोन पर आर्डर देने के दौरान कोड भाषा में कहता है कि 500 रुपये एक नोट चाहिए. जिसके बाद कुछ की देर में आर्डर देने वाले को फोन कर कहा जाता है कि फंला जगह आपके आर्डर का सामान मिलेगा. उसके बाद अगर पांच मिनट में पहुंचे तो ठीक नहीं तो सीधे समान को घर पर भेजने की बात कहता है. कहा जाता है कि नगर क्षेत्र में चार युवक है जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है. जिस पर नकेल कसने में पुलिस विफल सावित हो रही है.