47 में अब तक पांच मामलों की सुनवाई

जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में हो रही कार्यवाही मुंगेर : राज्य भर में 5 जून से लोक शिकायत निवारण केंद्र का शुभारंभ किया गया़ अब इन केंद्रों में मामलों की सुनवायी भी आरंभ हो चुकी है़ जिससे आम जनों में इस अधिनियम के प्रति विश्वास बढ रहा. जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पर अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 3:53 AM

जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में हो रही कार्यवाही

मुंगेर : राज्य भर में 5 जून से लोक शिकायत निवारण केंद्र का शुभारंभ किया गया़ अब इन केंद्रों में मामलों की सुनवायी भी आरंभ हो चुकी है़ जिससे आम जनों में इस अधिनियम के प्रति विश्वास बढ रहा. जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पर अब तक जहां कुल 47 मामले आये हैं वहीं सदर अनुमंडल केंद्र पर 30 शिकायत दर्ज हुई है. जिसमें 8 मामलों की सुनवाई आरंभ हो पायी है़
जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पर मंगलवार को दो मामले की सुनवाई आरंभ की गयी़
पहले मामले में कंचनगढ़ निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ बबलू द्वारा दिये गये आवेदन में बिना नियुक्ति के ही वेतन निकासी के मामले की सुनवायी की गयी तथा पुन: 28 जून को अगली सुनवायी की तारीख मुकर्रर की गयी़ दूसरे मामले में बड़ी मिर्जापुर निवासी गीता देवी द्वारा विद्युत कनेक्शन देने में 2000 रुपये की मांग को लेकर सुनवाई की गयी़ मामले की अगली सुनवाई 28 जून को तय किया गया़ बुधवार को तीन मामलों की सुनवायी की गयी़ जिसमें शहर के लालदरबाजा निवासी अमीत चौधरी द्वारा एचडीएफसी बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया गया था़
दूसरे मामले में छोटी संदलपुर निवासी शोभा देवी द्वारा मलीन बस्ती योजना का लाभ गलत तरीके से दिये जाने का आरोप लगाया गया है. जबकि तीसरे मामले में हवेली खड़गपुर निवासी बुद्दू टुड्डू, शिबू टुड्डू एवं भोला सोरेन द्वारा कंदनी इक्को विकास समिति पर मजदूरी बकाया रखने का आरोप लगाया गया़ इन तीनों मामले की अगली सुनवायी 28 जून को तय किया गया है़

Next Article

Exit mobile version