ओवरलोड की समस्या से नहीं मिल रही निजात
मुंगेर : वाहनों पर ओवर लोड की समस्या आम हो गयी है. ऑटो से लेकर मैजिक तक में सवारियों को ठुस दिया जाता है और इस भीषण गरमी में लोग अकुलाहट के बीच यात्रा करने को विविश रहते हैं. जबकि चालक सीट पर भी यात्रियों को बैठा लिया जाता है. जिसके कारण वाहन के दुर्घटना […]
मुंगेर : वाहनों पर ओवर लोड की समस्या आम हो गयी है. ऑटो से लेकर मैजिक तक में सवारियों को ठुस दिया जाता है और इस भीषण गरमी में लोग अकुलाहट के बीच यात्रा करने को विविश रहते हैं. जबकि चालक सीट पर भी यात्रियों को बैठा लिया जाता है. जिसके कारण वाहन के दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
मुंगेर स्टैंड से विभिन्न मार्गों में चलने वाले ऑटो, मैजिक, ट्रैकर, बेंगा वाहनों पर यात्रियों को भेड़-बकड़ियों की तरह चढ़ा लेते हैं. मैजिक, टाटा मैक्सी एवं ट्रैकर के छत पर भी यात्रियों को चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में बैठा लिया जाता है. सबसे अधिक ओवर लोड की समस्या मुंगेर से सूर्यगढ़ा मार्ग में होती है. हर वाहन के छत पर यात्री को बैठाया जाता है. जबिक मुंगेर से जमालपुर, मुंगेर से सीताकुंड एवं मुंगेर से बरियारपुर की ओर जाने वाले ऑटो एवं मैजिक वाहन पर भी संख्या से अधिक यात्रियों को बैठाया जाता है. एक ऑटो पर 7 यात्रियों को बैठाने की क्षमता होती है. लेकिन उस पर 12 यात्रियों को बैठाया जाता है.
चालक अपनी सीट पर बाये साइड 2 एवं दाहिने साइड में एक यात्री को बैठाते हैं. जिसके कारण ऑटो हमेशा दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है. लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओवर लोड पर रोक लगाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके कारण वाहन चालकों की मनमानी काफी बढ़ गयी है.
कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी: जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने कहा कि ओवर लोड के खिलाफ समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है और पकड़े जाने पर फाइन भी वसूली जाती है.