नक्सली पाठक ठाकुर गिरफ्तार

सफलता. बहुत दिनों से पुलिस को थी तलाश, कई कांडों में था संलिप्त पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अकलू उर्फ पाठक ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. खड़गपुर थाना कांड संख्या 299/13 में वह नामजद अभियुक्त है तथा फरार चल रहा था. मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 6:07 AM

सफलता. बहुत दिनों से पुलिस को थी तलाश, कई कांडों में था संलिप्त

पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अकलू उर्फ पाठक ठाकुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. खड़गपुर थाना कांड संख्या 299/13 में वह नामजद अभियुक्त है तथा फरार चल रहा था. मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.
हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : खड़गपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य अकलू उर्फ पाठक ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. खड़गपुर थाना कांड संख्या 299/13 में वह नामजद अभियुक्त है तथा फरार चल रहा था. मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि पाठक ठाकुर बड़की हथिया निवासी गोवर्द्धन ठाकुर का पुत्र है और अकलू ठाकुर के नाम से खड़गपुर में रहता था. खड़गपुर थाना कांड संख्या 299/13 के नामजद अभियुक्त वसंत तुर्री के जमानत पर छूटने पर पाठक ठाकुर की हुई बातचीत के आधार पर खड़गपुर पुलिस ने अकलू ठाकुर की पहचान पाठक ठाकुर के रूप में की और उसकी गिरफ्तारी की गयी.
इस कांड में पुलिस, एसटीएफ व सीआरपीएफ के जवानों ने वर्ष 2013 में बघेल जंगल में एसएलआर सहित कई हथियार, नक्सली साहित्य एवं अन्य सामान बरामद की थी. पिछले तीन साल से पुलिस को अकलू उर्फ पाठक ठाकुर की तलाश थी. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version