मुंगेर गंगा रेल पुल के आरसीसी स्लैब में दरार
मुंगेर : मुंगेर में गंगा नदी पर 2774 करोड़ की लागत से बने रेल सह सड़क पुल के दक्षिणी छोर के रेल वायाडक्ट के आरसीसी स्लैब में दरार आ गया है. पिलर संख्या 3 से 9 तक के ऊपरी भाग के स्लैब में दरार देखी जा रही है. इस खबर से रेल महकमे में खलबली […]
मुंगेर : मुंगेर में गंगा नदी पर 2774 करोड़ की लागत से बने रेल सह सड़क पुल के दक्षिणी छोर के रेल वायाडक्ट के आरसीसी स्लैब में दरार आ गया है. पिलर संख्या 3 से 9 तक के ऊपरी भाग के स्लैब में दरार देखी जा रही है. इस खबर से रेल महकमे में खलबली मच गयी है. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का लोकार्पण किया था और 12 अप्रैल से इस पुल पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया.
विभाग के अधिकारियों ने की जांच : भारतीय रेल के राष्ट्रीय परियोजना में शामिल गंगा रेल सह सड़क पुल के दक्षिणी छोर में मुंगेर स्टेशन से गंगा पुल की ओर कुल 16 पीलर पर आरसीसी स्लैब डाल कर रेल पटरी बिछायी गयी है. इसी स्लैब में दरारें देखी गयी. इस स्लैब में लंबी-लंबी दरारें हैं जो स्लैब के दोनों ओर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं. दरार आड़े-तिरछे हैं. पुल के स्लैब में दरार की खबर पर रेल विभाग के अधिकारियों ने भी जांच-पड़ताल की,
लेकिन इस संदर्भ में कोई तकनीकी रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. मुंगेर पुल का यह भाग पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के अधीन है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके रजक ने पुल के स्लैब में दरार की खबर को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि डेंटिंग-पेटिंग कार्य जारी रहने के कारण वह लकीर दिखाई दे रही है.
डेंटिंग-पेंटिंग के कारण दिख रही लकीर : रजक