खुदाई के दौरान मिली काले पत्थर की दो प्राचीन मूर्तियां

मुंगेर : मुंगेर शहर के कासिम बाजार दुर्गा स्थान के पास खुदाई के दौरान शुक्रवार को काला पत्थर की दो प्राचीन खंडित मूर्तियां मिली. मूर्ति मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे. कासिम बाजार दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने उन दोनों मूर्तियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:22 AM
मुंगेर : मुंगेर शहर के कासिम बाजार दुर्गा स्थान के पास खुदाई के दौरान शुक्रवार को काला पत्थर की दो प्राचीन खंडित मूर्तियां मिली. मूर्ति मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचे.
कासिम बाजार दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने उन दोनों मूर्तियों को दुर्गास्थान में रख दिया. जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाने लगी. इधर मूर्ति मिलने की सूचना पर प्रशासनिक महकमा ने कासिम बाजार थाना को मूर्ति सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी गयी है
ताकि मूर्ति के महत्व व उसके मूल्य का पता लगाया जा सके. एक मृर्ति गणेश तो दूसरी माता लक्ष्मी की : मुंगेर शहर में नयी जलापूर्ति योजना के तहत कासिम बाजार मुख्य पथ में पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है. जेसीबी मशीन से लगभग दस फीट गहराई से मिट्टी निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो प्राचीन मूर्तियां बरामद हुईं जो खंडित हैं. एक मूर्ति भगवान गणेश तो दूसरी माता लक्ष्मी की है.
स्थानीय लोगों ने आस्था के अनुरूप खंडित मूर्ति की पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी. इधर मूर्ति बरामदगी की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कासिम बाजार थाना पुलिस को प्राचीन मूर्ति को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है. साथ ही इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को भी भेजी गयी है जो मूर्ति की प्राचीनता व महत्व की पड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version