7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में हो रहा कटाव गंगा. जलस्तर में बढोतरी, दहशत में हैं लोग

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने जहां दियारावासियों की चिंता बढ़ा दी है़ वहीं पिछले दो दिनों से जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब मुंगेर शहरी क्षेत्र के मोकबीरा चांयटोला में भी गंगा का कटाव तेज हो गया है. फलत: मुहल्ले के लोग दहशत […]

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने जहां दियारावासियों की चिंता बढ़ा दी है़ वहीं पिछले दो दिनों से जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब मुंगेर शहरी क्षेत्र के मोकबीरा चांयटोला में भी गंगा का कटाव तेज हो गया है. फलत: मुहल्ले के लोग दहशत में हैं.

मुंगेर : यूं तो पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी जारी है़ किंतु पिछले दो दिनों से जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है़ शनिवार की शाम मुंगेर में गंगा का जलस्तर 30.44 मीटर तक पहुंच गया. केंद्रीय जल आयोग कार्यालय द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटा 2 सेंटीमीटर के रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है़ जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एक दिन में गंगा के जलस्तर में लगभग आधा मीटर बढ़ोतरी हो रही है़ जलस्तर में बढ़ोतरी का यदि यही रफ्तार रहा तो अगले 18-20 दिनों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो जायेगा.
कटाव की स्थिति हो रही भयावह
गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ कटाव की रफ्तार भी काफी तेज हो गयी है़ गंगा से सटे शहरी क्षेत्र के मोकबीरा चांयटोला, दूमंठा घाट, ग्रामीण क्षेत्र के तौफिर घाट, मय, बरदह घाट, सीताकुंड डीह घाट, रामगढ़ घाट, मनियारचक घाट सहित अन्य घाटों पर हो रहे कटाव को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत है़ गंगा के लहरों से थपेरे खा-खा कर मिट्टी के बड़े-बड़े चट्टान धाराशायी हो रहे हैं. घाटों की स्थिति प्रतिदिन बदलती जा रही है़
भयावह थी 2013 की बाढ़
वर्ष 2013 में आयी बाढ़ काफी भयावह थी़ दियारा क्षेत्र के जहां कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, झौवाबहियार तथा हरिणमार पंचायत जलमग्न हो गये थे़ वहीं मोकबीरा चांयटोला, मय, सीताकुंड डीह, चड़ौन, रामगढ़, मनियारचक, रहिया व दिवानी टोला सहित कई गांवों के लोग बेघर हो कर खानाबदोश जिंदगी बिताने पर विवश हो गये थे़ पिछले साल जिले के जिन क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कटाव हुआ था, वहां अब तक कटाव से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं. जिसके कारण संभावित बाढ़ को देख क्षेत्र के लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें