निर्णायक होगा लोस चुनाव

मुंगेर: राष्ट्रीय स्तर पर सद्भावना और भाईचारा को बिगाड़ने की साजिश चल रही है. इसलिए 2014 का लोकसभा चुनाव देश के लिए निर्णायक है. अब देखना है कि देश की एकता और अखंडता बरकरार रहती है अथवा किसी खतरे का शिकार होती है. यें बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरीय नेता किला परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 7:40 AM

मुंगेर: राष्ट्रीय स्तर पर सद्भावना और भाईचारा को बिगाड़ने की साजिश चल रही है. इसलिए 2014 का लोकसभा चुनाव देश के लिए निर्णायक है. अब देखना है कि देश की एकता और अखंडता बरकरार रहती है अथवा किसी खतरे का शिकार होती है. यें बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरीय नेता किला परिसर स्थित अपने आवास आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहीं.

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बरकरार रहे इसके लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद संकल्पित है और वे किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक शक्तियों को आने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में राज्य सरकार नहीं बल्कि सरकार चल रही है. जिसे बचाने में नीतीश कुमार मशगूल है और उनका अब भी आडवाणी से रिश्ता मधुर है. तभी तो वे बयान दे रहे है कि हमने नहीं बीजेपी को छोड़ा बल्कि बीजेपी ने हमे छोड़ा है. उन्होंने बिहार में बीजेपी और आरएसएस को बढ़ावा देने का श्रेय नीतीश को दिया. बेरोजगारी, क्राइम चरम पर है. इस शासन में अपराधियों का मंगल राज है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने 23 सौ करोड़ रुपया केंद्र को वापस कर दिया. जिससे साबित होता है कि बिहार सरकार विकास पर राशि खर्च नहीं कर पायी. आज युवा शक्ति बिहार में अपना भविष्य तलाश रही है. राजद इसे आगे लाने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मुंगेर में पत्थर उद्योग बंद होने से 50 हजार लोग प्रभावित हुए है और अब जिला प्रशासन इस ठंड में छोटे रोजगार करने वाले पर कहर बरपा रही है. नगर निगम से लीज पर जो दुकान चल रही है उसे भी बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन को स्थायी व्यवस्था करनी चाहिए थी तभी अतिक्रमण अभियान चलाती. राजद प्रशासन के इस क्रुर हरकत को कभी बर्दास्त नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि प्राइमरी विद्यालयों में ताला लटक रहे है. पाठशाला अब खिचड़ी शाला हो गयी है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, महिला जिलाध्यक्ष बबीता भारती, युगल किशोर राय, संजय पासवान, श्रीकांत यादव, संजय पासवान, अरविंद चौरसिया, सुनील राय, अरविंद यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version