नि:शक्त पेंशनरों के लिए बैंक में हो भुगतान की अलग व्यवस्था
मुंगेर : बिहार पेंशनर समाज शाखा मुंगेर के सदस्यों की बैठक रविवार को पेंशनर भवन कार्यालय में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं एवं उसके निदान पर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि नि:शक्त पेंशनरों को बैंकों में भुगतान लेने […]
मुंगेर : बिहार पेंशनर समाज शाखा मुंगेर के सदस्यों की बैठक रविवार को पेंशनर भवन कार्यालय में आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ नरेश मोहन झा ने की. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं एवं उसके निदान पर गंभीर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि नि:शक्त पेंशनरों को बैंकों में भुगतान लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. संघ इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं बैंक अधिकारी से मिल कर बैंकों में नि:शक्त पेंशनरों के भुगतान की अलग व्यवस्था करने की मांग करेंगे.
जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाय और उसके भुगतान की व्यवस्था की जाय. 1 जनवरी के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के छठा वेतन पुनरीक्षण का लाभ पे ग्रेड एवं पे बैंड के आधार पर भुगतान नहीं किया गया है. इसके लिए प्रदेश मुख्यालय से शीघ्र कार्रवाई की जाय. बैठक में प्रत्येक विभाग से हर माह पेंशन अदालत लगाने की मांग की गयी. मौके पर अशोक कुमार वर्मा, भृगुनंदन प्रसाद साह, राजनाथ, नृपति पासवान, पुनित सिंह समेत अन्य मौजूद थे.