लॉटरी से किरण बिंद बनीं प्रमुख
असरगंज : असरगंज प्रखंड में सोमवार को तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के समक्ष प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. जिसमें लॉटरी से किरण बिंद जहां प्रमुख बनी. वहीं नूतन कुमारी उपप्रमुख बनी. प्रमुख के चुनाव में किरण बिंद व नूतन कुमारी ने नामांकन परचा दाखिल किया. मतदान में किरण व नूतन […]
असरगंज : असरगंज प्रखंड में सोमवार को तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के समक्ष प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. जिसमें लॉटरी से किरण बिंद जहां प्रमुख बनी. वहीं नूतन कुमारी उपप्रमुख बनी. प्रमुख के चुनाव में किरण बिंद व नूतन कुमारी ने नामांकन परचा दाखिल किया. मतदान में किरण व नूतन को बराबर 5-5 मत मिले. फलत: लॉटरी कराया गया. जिसमें किस्मत ने किरण बिंद का साथ दिया और वे प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई. वहीं उपप्रमुख के चुनाव में मुकेश यादव व नूतन कुमारी ने नामांकन परचा भरा और उसमें भी दोनों को 5-5 मत मिले. फलत: लॉटरी के माध्यम से नूतन कुमारी उपप्रमुख निर्वाचित हुई.