अनिल बने उपप्रमुख

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर में अनीता देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई. इस पद के लिए मात्र अनीता देवी ने नामांकन दाखिल किया. इसके प्रस्तावक राज कुमार साह एवं समर्थक मंटू यादव थे. केवल एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण अनिता देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 5:14 AM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर में अनीता देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई. इस पद के लिए मात्र अनीता देवी ने नामांकन दाखिल किया. इसके प्रस्तावक राज कुमार साह एवं समर्थक मंटू यादव थे. केवल एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण अनिता देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने 23 समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

प्रमुख के शपथ ग्रहण के बाद उपप्रमुख का चुनाव किया गया. उपप्रमुख के चुनाव में अनिल हेम्ब्रम को 18 व भवेश कुमार को 5 मत मिले. अनिल हेम्ब्रम 13 मतों से विजयी हुए. उन्हें भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. निर्वाचित प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड का चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता होगी. पांच वर्षों तक सबका साथ सबका विकास का सिद्धांत पर वे काम करेगी.

संजना बनीं मुंगेर सदर की प्रमुख

Next Article

Exit mobile version