छपरा में गिरफ्तार नीरज को रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू
रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जायेगी, जिससे छिनतई में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी हासिल हो सके मुंगेर : छपरा में गिरफ्तार नीरज उर्फ राजा को मुंगेर में 10 लाख छिनतई मामले में रिमांड पर लेने की कवायद मुंगेर पुलिस ने प्रारंभ कर दी है. रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जायेगी. […]
रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जायेगी, जिससे छिनतई में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी हासिल हो सके
मुंगेर : छपरा में गिरफ्तार नीरज उर्फ राजा को मुंगेर में 10 लाख छिनतई मामले में रिमांड पर लेने की कवायद मुंगेर पुलिस ने प्रारंभ कर दी है. रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जायेगी. जिससे छिनतई में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी हासिल हो सके. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि छपरा पुलिस ने बैंक के सामने छिनतई करने वाले एक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.
जब मुंगेर पुलिस ने पांचों की तसवीर छपरा पुलिस से लेकर पड़ताल की तो एक युवक का शिनाख्त हुआ. जो मुंगेर युनियन बैंक के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिख रहा है. मुंगेर पुलिस छपरा जाकर मामले की पड़ताल की. तीन संदिग्ध युवकों को मुंगेर पुलिस ने तसवीर भी जारी की थी. अब एक संदिग्ध युवक को छपरा में गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिसे रिमांड पर लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. नीरज उर्फ राजा से पूछताछ कर 10 लाख रुपये छिनतई में शामिल अन्य अपराधियों की शिनाख्त की जायेगी और उसकी गिरफ्तार किया जायेगा. विदित हो कि छपरा में पांच अपराधियों में दो बेगूसराय, दो वैशाली एवं एक सारण का रहने वाला है. सारण के नीरज उर्फ राजा की शिनाख्त मुंगेर पुलिस ने मुंगेर के संवेदक निरंजन शर्मा के स्टॉफ से 10 लाख रुपये छिनतई मामले में शिनाख्त किया है.