डॉ सुनील अध्यक्ष व राजेश जैन बने नागरिक मंच के महासचिव

मुंगेर : जन सरोकार के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाली संस्था नागरिक मंच मुंगेर का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया. जिसमें मुंगेर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष एवं चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन महासचिव बने. बेलन बाजार स्थित सुरिम्स में आयोजित बैठक में शहर के प्रबुद्धजन, व्यवसायी, साहित्यकार, प्राध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:55 AM

मुंगेर : जन सरोकार के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाली संस्था नागरिक मंच मुंगेर का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया. जिसमें मुंगेर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह अध्यक्ष एवं चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन महासचिव बने. बेलन बाजार स्थित सुरिम्स में आयोजित बैठक में शहर के प्रबुद्धजन, व्यवसायी, साहित्यकार, प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पुनर्गठन संयोजक उमाशंकर अग्रवाल उर्फ टानू जी ने किया.

बैठक में मुख्य वक्ता प्रो. शब्बीर हसन ने कहा कि सन् 2000 में विभिन्न संगठनों के महासंघ के रूप में नागरिक मंच का गठन किया गया था और यह संस्था मुंगेर में विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रही. लेकिन संस्थापक महासचिव सच्चिदानंद सिंह के निधन के बाद इसकी गतिविधि शिथिल पर गयी थी. मौके पर प्रो. सुधीर कुमार ने मुंगेर को विश्वविद्यालय बनाने के लिए नागरिक मंच को मुखर होने की अपील की.
जबकि समाजसेवी दीपक कुमार जालान ने कहा कि जनसमस्याएं इतनी जटिल हो गयी है कि मंच को सक्रिय होना होगा. अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह मंच मुंगेर की जनता की आवाज बनेगा.
जबकि सचिव राजेश जैन ने मंच के गठन के उद्देश्यों को विस्तार से रखा. रेडक्रॉस के सचिव जयकिशोर संतोष नागरिक मंच के पूर्व के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए इसके पुनर्गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की. वक्ताओं ने मुंगेर शहर में अधूरी पड़ी जलापूर्ति योजना सहित विभिन्न मुद्दों को रखा. मौके पर समाजसेवी सुबोध वर्मा, डॉ रवींद्र कुमार, पूर्व चैंबर सचिव प्रभात कुमार, राजेश शर्मा, कौशल किशोर पाठक ने मंच के माध्यम से मुंगेर के विभिन्न मुद्दों को सामने लाने और उसके निदान की बात कही.

Next Article

Exit mobile version