अपराधियों ने की छात्र से छिनतई

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार श्रीकृष्णा रोड के समीप मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक छात्र के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने उससे दो मोबाइल, सोने का चेन एवं नगद रुपये छीन लिया. पीड़ित छात्र बबलू सिंह ने कासिम बाजार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:57 AM

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार श्रीकृष्णा रोड के समीप मंगलवार की अहले सुबह अपराधियों ने एक छात्र के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने उससे दो मोबाइल, सोने का चेन एवं नगद रुपये छीन लिया. पीड़ित छात्र बबलू सिंह ने कासिम बाजार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. हेमजापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी बबलू सिंह कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार दुर्गास्थान के समीप शंभु कुमार के मकान में किराये पर रहता है. मंगलवार की सुबह 4-5 बजे बबलू बाहर से परीक्षा देकर अपने किराये के मकान पर जा रहा था.

ज्योंही वह श्रीकृष्णा रोड मोड़ पर पहुंचा कि गली से पांच-छह हथियार से लैस अपराधी उसे घेर लिया. स्थानीय होने के कारण बबलू ने छिनतई का विरोध किया तो अपराधियों उस पर गोली फायर कर दिया. गोली उसके कान के बगल से निकला और उसका कान सून्न हो गया. अपराधियों ने बबलू से दो मोबाइल, सोने की चेन एवं नगद लूट ली. अपराधी जब गली में घुसा तो बबलू चोर-चोर चिल्लाने लगा. कुछ लोग घर से बाहर निकले लेकिन अपराधी फरार हो गया. घटना की सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. लेकिन अबतक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. इधर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मुहल्ले में इन दिनों पांच-छह अपराधी प्रतिदिन देर रात में घूमता है और कई से छिनतई कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version