निगमकर्मियों का आंदोलन चार तक टला

मुंगेर : निगम कर्मियों के छठे वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय अब 4 जुलाई को वार्ता के बाद तय की जायेगी. आगामी 4 जुलाई को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में इस मुद्दे पर राज्य सरकार के आलाधिकारियों के साथ होगी. उस बैठक के निर्णय के बाद भी अब सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:58 AM

मुंगेर : निगम कर्मियों के छठे वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन का निर्णय अब 4 जुलाई को वार्ता के बाद तय की जायेगी. आगामी 4 जुलाई को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में इस मुद्दे पर राज्य सरकार के आलाधिकारियों के साथ होगी. उस बैठक के निर्णय के बाद भी अब सफाई कर्मचारी यूनियन अपनी रणनीति तय करेगी. इस संदर्भ में सफाई मजदूर यूनियन की एक बैठक मंगलवार को निगम परिसर में हुई.

जिसमें बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे. कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि 4 जुलाई को नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक होनी है. जिसमें निगमकर्मियों के छठा वेतन, पेंशन एवं सेवांत लाभ जैसे मुद्दों पर वार्ता होगी. साथ ही नगर निगम को प्राप्त राशि के आलोक में कहा कि 50 प्रतिशत राशि योजना मद की और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लाभ की है. लेकिन निगम द्वारा उसे योजना मद की राशि बता कर कर्मियों के साथ टालमटोल की नीति अपना रही है.

जिसके लिए नगर आयुक्त ने विभाग को पत्र भेज कर मंतव्य मांगा है और वस्तु-स्थिति से अवगत कराये. इसको लेकर सफाइकर्मियों ने निर्णय आने तक आंदोलन को स्थगित कर दिया है. मौके पर कारेलाल, नरेश, सुनील राउत, किशोर कुमार यादव, दशरथ यादव, रेणु देवी सहित दर्जनों सफाईकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version